BMC नर्सिंग प्रथम वर्ष की लैंप लाइटिंग सेरेमनी एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न डॉक्टरों ने दी बधाई
सागर। गर्वमेंट कॉलेज ऑफ नर्सिंग बी.एम.सी. सागर में दिनांक 12 मार्च 2022 को नर्सिंग प्रथम वर्ष की लैंप लाइटिंग सेरेमनी एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मे डीन डॉ आर. एस.वर्मा , सुपरिटेंडेंट डॉ एस. के.पिप्पल ,प्रिन्सिपल् कॉलेज ऑफ नर्सिंग श्रीमति दीप्ति पांडे एवं बी.एम.सी. मेट्रन श्रीमति गुलाब साहू एवं कॉलेेज ऑफ नर्सिंग का समस्त टीचिंग स्टाफ प्रमुख रूप से उपस्थित रहा।
बी.एस.सी. नर्सिंग छात्राओ को मोमबत्ती प्रज्वलित करवाने के उपरांत प्राचार्या द्वारा छात्राओ को शपथ दिलाई गई, डीन डॉ वर्मा एवं अधीक्षक एवं समस्त अतिथियों के द्वारा सभी छात्राओ के उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
ख़बर मीडीया सैल BMC द्वारा