होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद का 38 वां राष्ट्रीय अधिवेशन खजुराहो में संपन्न हुआ

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद का 38 वां राष्ट्रीय अधिवेशन खजुराहो में संपन्न हुआ [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9XT39eB9Ssc[/embedyt] छतरपुर-खजुराहो। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद का 38 वां राष्ट्रीय अधिवेशन खजुराहो में संपन्न हुआ

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9XT39eB9Ssc[/embedyt]
छतरपुर-खजुराहो। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन सत्र में परिषद के नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रेश जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रुप में सागर विधायक शैलेंद्र जैन सम्मिलित हुए अधिवेशन में राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन नेपाल, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष सुनील जैन पूर्व विधायक,अशोक जैन हरियाणा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डीआर जैन, महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विमला जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम में सामाजिक एवं विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज की शक्ति उसके सदस्यों में छुपी होती है और यदि उसके सदस्य सक्षम और सफल होंगे तो वह संगठन अपने आप सक्षम और सफल हो जाता है उन्होंने कहा कि हमें प्राथमिक रूप से संगठन की सदस्यता दिलानी होगी आज यहां पर जितने भी लोग आए हैं वह स परिवार सदस्यता ग्रहण करें और संगठन को मजबूत करें और आगे आकर प्रत्येक सदस्य 10 लोगों को सदस्य बनाए तभी हमारा संगठन सफल होगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रेश जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जिस समाज में रहते हैं वहां सक्रिय होना जरूरी है और समाज को समय देना नितांत आवश्यक है उन्होंने कहा कि समाज में विपरीत परिस्थितियों में व्यक्ति तब ही आगे आप आता है जब उसकी पत्नी उसका साथ देती है यदि पत्नी ना चाहे तो कोई व्यक्ति कोई कार्य ठीक ढंग से संपन्न नहीं कर पाता प्रांत अध्यक्ष सुनील जैन संबोधित करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का उद्वोधन आज अध्यक्षीय उद्बोधन ना होकर एक पालक का उद्बोधन रहा है उन्होंने बड़े आत्मीय भाव से हम सभी को मार्गदर्शन दिया है और आज सफल कार्यक्रम को आयोजित करके हम सभी भावविभोर हैं और आशा है कि इसी तरह हम आगे आने वाले सभी कार्यक्रम को सफल बनाएंगे कार्यक्रम का संचालन कमलेश जैन ने किया एवं आभार दिगंबर जैन परिषद सागर के जिला अध्यक्ष प्रशांत समैया ने व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल जैन जैन नैनधरा अनिल जैन देवरी राजीव जैन अंकित जैन मोनू जैन संजय जैन लाट श्रीमती निर्मला जैन मनोज सेठ जबलपुर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

RNVLive

खबर गजेन्द्र ठाकुर-9302303212

Total Visitors

6189627