स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के असली हीरो आफताब द्वारा स्वच्छता के लिये किया जा रहा कार्य सराहनीय- निगमायुक्त
सागर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के असली हीरो भैंसा निवासी आफताब है जो बी.ए.प्रथम वर्ष अध्ययनरत है जो स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिये प्रतिदिन शहर में स्वयं की साईकिल पर दो बोरे लटकाकर शहर में जहॉ भी कचरा डला पाया जाता है उसे वह अपने हाथों से उठाकर बोरे में रख लेते है और आगे बढ़ जाते है। उन्होंने प्रण किया है कि वह स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे और स्वच्छता के प्रति जरूरी उपाय जैसे पॉलीथीन का उपयोग ना करना, अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखना, नालियों में कचरा ना फेंकना और अपने घरों के कचरें को सार्वजनिक स्थान पर ना फेंककर कचरा गाड़ी को देने के लिये लोगों को समझाते है और साईकिल पर लगाये पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को स्वच्छता का संदेश दे रहे है।
जिनका नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार ने उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि यह बहुत बड़ा कार्य है जिसके लिये आफताब बिना कोई संकोच किये पूरी मेहनत और लगन से कर रहे है जो बहुत ही सराहनीय है और यही है स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के असली हीरो।
खबर गजेन्द्र ठाकुर-9302303212