होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

आचार्य श्री विद्यासागर महाराज पटनागंज पहुंचे मंत्री गोपाल भार्गव ने की अगवानी

आचार्य श्री विद्यासागर महाराज पटनागंज पहुंचे मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे अगवानी करने सागर। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज बिहार कर 12 ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

आचार्य श्री विद्यासागर महाराज पटनागंज पहुंचे मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे अगवानी करने
सागर। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज बिहार कर 12 मार्च को सुबह 7:30 बजे पटना गंज रहली पहुंचे यहां पर हजारों लोगों ने उनकी अगवानी की इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक और लोक निर्माण विभाग के मंत्री पंडित गोपाल भार्गव ने आचार्य श्री को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया।
मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि उन्होंने आचार्य श्री को बताया कि मध्यप्रदेश के बजट में देवरी से जैन तीर्थ क्षेत्र बीनाबारह की सड़क और बैतूल जिले में प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र मुक्तागिरी की सड़क के निर्माण के लिए राशि का प्रावधान किया है और वह लगातार प्रयासरत हैं जहां भी सड़क की जरूरत है वह स्वीकृत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे इस अवसर पर आचार्य श्री जी ने उन्हें आशीर्वाद दिया इस अवसर पर ब्रह्मचारी विनय भैया बंडा, मुकेश जैन ढाना, राकेश जैन चांदपुर, कपिल जैन बरोदा, शैलेंद्र जैन शालू सहित बड़ी संख्या में प्रमुख समाज जन उपस्थित थे आचार्य श्री ससंघ पटनागंज पहुंचे लोगों ने रास्ते भर खड़े होकर के गुरुदेव के दर्शन किए और जगह-जगह रंगोली डाली और आचार्य भगवन की आरती की आचार्य श्री जी सबसे पहले पटनागंज के बड़े बाबा भगवान महावीर स्वामी के दर्शन करने के लिए पहुंचे उसके बाद संत निवास में पहुंचे। संघ में मुनि श्री प्रसादसागर, मुनि श्री चंद्रप्रभसागर, मुनि श्री निरामयसागर और एलक सिद्धांत सागर महाराज है इस अवसर पर एलक सिद्धांत सागर महाराज ने मंत्री गोपाल भार्गव से भी चर्चा की उल्लेखनीय है एलक सिद्धांतसागर महाराज गृहस्थ अवस्था के गढ़ाकोटा के निवासी हैं।

खबर गजेंद्र ठाकुर- ✍️9302303212

RNVLive

Total Visitors

6189627