सागर में आज 21 फरवरी को इन इन 368 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

21 फरवरी को 368 केन्द्र पर वैक्सीनेशन होगा

सागर ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुरेश बौद्ध ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन सोमवार 21 फरवरी को होने वाले टीकाकरण सत्रों का निम्नानुसार आयोजन किये जायेगा। शहरी क्षेत्र सागर में 30, नगरीय निकाय क्षेत्र में 84 , जनपद पंचायत क्षेत्र में 254  इस प्रकार कुल 368 केन्द्र पर वैक्सीनेशन होगा।
आमजन से अपील की गई है कि पात्र हितग्राही कोविड-19 का प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के बालक, बालिकाओं को चिन्हित विद्यालयों एवं शाला त्यागी किशोर-किशोरिया को दल द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण कार्य करेंगी  एवं फ्रंट लाईन वर्कस,हेल्थ केयर वर्कर, एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के गंभीर बीमारी ग्रसित हितग्राही प्रिकॉषन डोज (कोवैक्सीन/कोविषील्ड) अपने नजदीकी सत्र स्थलों पर टीकाकरण अवश्य करायें।
तीसरी लहर के संक्रमण से बचाव सिर्फ टीकाकरण ,सुरक्षा कवच हैं  ‘‘वैक्सीन निश्चित-जीवन सुरक्षित’’ ‘‘टीका लगवाया,फर्ज निभाया’’ हम सुरक्षित, परिवार सुरक्षित,जिला सुरक्षित।  अगर कोरोना को सिखाना है सबक, तो कोविड अनुरूप व्यवहार -वैक्सीन लगवाने के पूर्व एवं बाद में भी कोविड-19 के निर्देषों का पालन जरूर करें, जैसे-घर से निकलें, मॉस्क पहनकर निकलें, बार-बार हाँथ धोते रहना, दो गज की दूरी एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें।

खबर✍️गजेंद्र ठाकुर-9302303212

Scroll to Top