सागर ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुरेश बौद्ध ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन सोमवार 21 फरवरी को होने वाले टीकाकरण सत्रों का निम्नानुसार आयोजन किये जायेगा। शहरी क्षेत्र सागर में 30, नगरीय निकाय क्षेत्र में 84 , जनपद पंचायत क्षेत्र में 254 इस प्रकार कुल 368 केन्द्र पर वैक्सीनेशन होगा।
आमजन से अपील की गई है कि पात्र हितग्राही कोविड-19 का प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के बालक, बालिकाओं को चिन्हित विद्यालयों एवं शाला त्यागी किशोर-किशोरिया को दल द्वारा घर-घर जाकर टीकाकरण कार्य करेंगी एवं फ्रंट लाईन वर्कस,हेल्थ केयर वर्कर, एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के गंभीर बीमारी ग्रसित हितग्राही प्रिकॉषन डोज (कोवैक्सीन/कोविषील्ड) अपने नजदीकी सत्र स्थलों पर टीकाकरण अवश्य करायें।
तीसरी लहर के संक्रमण से बचाव सिर्फ टीकाकरण ,सुरक्षा कवच हैं ‘‘वैक्सीन निश्चित-जीवन सुरक्षित’’ ‘‘टीका लगवाया,फर्ज निभाया’’ हम सुरक्षित, परिवार सुरक्षित,जिला सुरक्षित। अगर कोरोना को सिखाना है सबक, तो कोविड अनुरूप व्यवहार -वैक्सीन लगवाने के पूर्व एवं बाद में भी कोविड-19 के निर्देषों का पालन जरूर करें, जैसे-घर से निकलें, मॉस्क पहनकर निकलें, बार-बार हाँथ धोते रहना, दो गज की दूरी एवं भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचें।
खबर✍️गजेंद्र ठाकुर-9302303212