मकरोनिया क्षेत्र और चितौरा टोल नाके पर फायरिंग कर भागे बदमाशों को केसली पुलिस ने घेराबंदी कर पकडा, 2 देशी कट़टे, 2 जिंदा कारतूस, 3 खोखे व 1 धारदार चाकू जप्त
सागर। पुलिस ने बताया कि दिनांक 02/02/22 को बदमाश सोमपाल पिता गंधर्व राजपूत, अखिलेश पिता रामकिशन रजक निवासी केसली एवं नीरज पिता छोटेलाल जाटव निवासी शंकरगढ़ मकरोनिया द्वारा थाना मकरोनिया क्षेत्रांतर्गत हवाई फायर किया जिस पर थाना मकरोनिया में अपराध क्रं. 37/22 धारा 307,294,34 ताहि 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया इसके उपरांत आरोपियान द्वारा बलेनो कार से भागते हुये चितौरा टोल नाके पर फायरिंग की घटना की जिस पर थाना सुरखी में अपराध क्रं. 52/22 धारा 294,336,34 ताहि 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं ।
दोनो घटना के उपरांत सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी बलेनो कार बलेनो कार क्रं. एमपी 15 सीसी 6232 से केसली तरफ भागे है सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी केसली ने अपने स्टॉफ के साथ चैकिंग लगाई गई, चैकिंग के दौरान उक्त बलेनो कार आई जिसे स्टॉफ की मदद से घेराबंदी कर रोका जिसमें आरोपी 01-सोमपाल पिता गंधर्व राजपूत निवासी केसली 02- अखिलेश पिता रामकिशन रजक निवासी केसली 03- नीरज पिता छोटेलाल जाटव निवासी शंकरगढ़ मकरोनिया मिले जिनकी तलाशी ली गई जिनके कब्जे से दो देशी कट्टे 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस, तथा 3 खाली खोखा, एक बटनदार चाकू मिला जिन्हे विधिवत कार्यवाही कर मय घटना मे प्रयुक्त कार को जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रं. 27/22, 28/22 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।
आरोपियो की गिरप्तारी मे – थाना प्रभारी निरी. कृपाल सिंह मार्को, सउनि बलवंत सिंह, प्रआर. 1115 सेवकराम तिवारी, आर. 901 नीलेश, आर. 1175 हुकुम सिंह, आर. 1489 पुष्पेन्द्र यादव, आर. 1471 गुलाब सिंह, ग्रारस राजकुमार जैन, एफआरव्ही पायलेट अजय शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही हैं।