थाना केन्ट पुलिस ने किये 24 घंटे मे लूट के चारो आरोपी गिरफ्तार
सागर। घटना का संक्षिप्त विवरण पुलिस ने बताया कि फरियादी संदीप आठिया ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट लेख कराई कि में ग्राम भोजपुरा में रहता हूं गल्ला मंडी में हम्वाली का काम करता हूं। दिनांक 01.02.22 के रात 9.30 बजे की बात है में अपनी मोटर साईकिल टीव्हीएस स्पोट क्रमाक एमपी 15 एनडी 1608 से अपने घर जा रहा था, कि जैसे ही भैसा पहाडी रोड के नीचे पहुचा तो दो मोटर साईकिल वाले ने मुझे कट मारा और दूसरे मोटर साईकिल वाले ने मेरी गाडी गिरा दी दोनो मोटर साईकिल पर दो-दो व्यक्ति सबार थे। जो बीस पच्चीस साल के थे। मुझे आखों में मिर्ची मारी में जमीन पर गिर गया था मेरे जेब से वीवो कंपनी 12 का मोबाईल जिसमें 7828166261 सिम डली थी एवं जेव से 400 रुपये तथा आधार कार्ड जो मोटर साईकिल मुझसे जबरदस्ती छीनकर ले गये है।
रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों कि विरुद्ध थाना केंट जिला सागर में अपराध क्रमाक 73/22 धारा 341, 394 ताहि का प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर श्री तरुण नायक के व्दारा उक्त प्रकरण में आरोपियो की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था जो श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर शहर श्री विक्रम कुशवाहा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री रवीन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी केन्ट के नेतत्व में एक टीम का गठन कर अज्ञात आरोपीयो की तलाश पतासाजी की गयी घटनास्थल से लगे क्षेत्र के आसपास पूछताछ की गई एवं अज्ञात आरोपियों के संबंध में मुखविरों से पूछताछ हुलिये के आधार पर की गई। गठित टीम द्वारा सघन्नता एवं सक्रियता से अज्ञात आरोपीयो के थाना क्षेत्र एवं आसपास के थाना क्षेत्रो के व्यक्तियों से सूक्ष्मता से पूछतांछ की एवं मुखविरो की मदद से आरोपी 01 दिलीप पिता देवी प्रसाद अहिरवार उम्र 24 साल निवासी बडी नदी राजीव नगर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर 02.टिक्कू उर्फ टीकाराम पिता रुपे अहिरवार उम्र 21 साल निवासी वडी नदी राजीवनगर वार्ड सागर थाना मोतीनगर जिला सागर 03. हेमंत अहिरवार पिता भगवानदास अहिरवार उम्र 21 साल निवासी वडी नदी राजीवनगर वार्ड सागर थाना मोतीनगर जिला सागर एवं 04 गोलू उर्फ आनंद पिता जोरावत अहिरवार उम्र 23 साल निवासी बडी नदी राजीवनगर वार्ड सागर थाना मोतीनगर जिला सागर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी जिन्होने पूछताछ पर लूट की घटना घटित करना स्वीकार किया।
आरोपीगणो के कब्जे से कुल 400/रूपये नगद ,आधार कार्ड एवं घटना मे प्रयुक्त एक बजाज पल्सर मोटर साईकिल क्रमाक एमपी 15 एनजी 7447 आरोपी हेमंत अहिरवार से कीमती करीवन 85,000 रुपये एवं एक होण्डा ड्रीम मोटर साईकिल क्रं. एमपी 15 एमजेड 5898 आरोपी टिक्कू अहिरवार कीमती करीव 45000/रूपये की कुल कीमती 1,30,000 रुपये की जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश कर केन्द्रीय जेल सागर में दाखिल किया गया ।
पुलिस टीम – उप निरीक्षक गौरव सिंह तिवारी थाना प्रभारी केंट, उपनिरी0 भागचंद उईके, प्र0आर0 67 विश्वनाथ मिश्रा, प्र0आर0 818 वीरेन्द्र शर्मा , आर0 245 मनीश तिवारी, आर0 1066 लखन सिंह, आर0 799 दिनेश यादव, आर0 1498 राकेन्द्र, आर0 255 रोहितपाठक, आर0 247 अभिषेक, आर0 1572 श्रीकांत चैबे आर0 1689 दिनेश अहिरवार, आर0 625 योगेश तिवारी एवं सैनिक पदम मिश्रा समस्त थाना केंट जिला सागर
ख़ास ख़बरें
- 27 / 08 : जिला सहकारी बैंक की 03 समितियों द्वारा ऋण वसूली में लापरवाही बरतने के कारण कर्मचारियों पर निलंबन की कार्यवाही
- 27 / 08 : देवरी नगर पालिका अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद हलचल तेज: CMO और लेखपाल पर भी कार्रवाई के संकेत, विधायक पटेरिया का बयान
- 27 / 08 : एमपी में 27% ओबीसी आरक्षण: सुप्रीम कोर्ट में मामला पेंडिंग, 28 अगस्त को सर्वदलीय बैठक MPPSC ने पुराने
- 27 / 08 : गणेश चतुर्थी 2025 : 27 अगस्त को गणपति स्थापना ,शुभ मुहूर्त, पूजन-विधि और जरूरी सावधानियां
- 27 / 08 : सागर में पंडाल सजाते समय युवक को लगा विद्युत करंट, मौत
अज्ञात बदमाशों ने मिर्ची मारकर की थी कल लूटपाट आज केंट पुलिस ने सभी आरोपियों का सुराग लगाकर इस तरह धर दबोचा
KhabarKaAsar.com
Some Other News