कटरा में तीनबत्ती से मस्जिद तक की सडक 39.5 मीटर चौडी होगी,यातायात को सुधारना होगी प्राथमिकता- विधायक जैन

अत्याधुनिक बनेंगी कटरा बाजार की सडकें, व्यवसायियों और नगरवासियों ने तय की सडकों की डिजाइन, यातायात को दुरूस्त करना हमारी प्राथमिकता- विधायक

अटल मार्केट एवं बक्शी खाना मार्केट के निर्माण संबंध में विधायक जैन की पहल पर बनी सहमति, बहुत जल्द तैयार होगी इसकी ड्राइंग डिजाइन
सागर। कटरा बाजार में मस्जिद के चारों तरफ की सडकों को सागर स्मार्ट सिटी द्वारा अत्याधुनिक बनाया जाएगा। सोमवार को विधायक शैलेन्द्र जैन की अध्यक्षता में हुई व्यवसायियों और नगरवासियों की बैठक में सभी ने इनकी ड्राइंग, डिजाइन का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने जो सुझाव दिए, उनके हिसाब से निर्माण कार्य कराया जाएगा। विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि शहर के यातायात को दुरूस्त करना हमारी प्राथमिकता है। बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत विशेषरूप से उपस्थित थे।
सोमवार को पुराने कलेक्टोरेट भवन के सभाकक्ष में बडी संख्या में पहुंचे व्यवसायियों और नगरवासियों के साथ लंबी बैठक आयोजित की गई। इस दौरान स्मार्ट सिटी के डिजाइनर ने कटरा मस्जिद के चारों तरफ की सडकों की ड्राइंग, डिजाइन बताई, जिस पर लोगों से सहमति जताई। कुछ लोगों ने अपने सुझाव भी दिए, जिन्हें शामिल किया जाएगा। बताया गया कि तीनबत्ती से मस्जिद तक की सडक 39.5 मीटर चौडी बनाई जाएगी। इसमें कैरिज-वे के अलावा डिवाइडर, पाथ-वे, पार्किंग, सर्विसलेन आदि भी रहेंगी। सडक के दोनों तरफ आकर्षक लाइटिंग की जाएगी। विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने बताया कि डिवाइडर की स्थिति अच्छी है इसलिए इसे तोडकर नहीं बनाया जाएगा, बल्कि वर्तमान डिवाइडर का ही सौंदर्यीकरण किया जाएगा। लोगों ने कहा कि सर्विसलेन पर अतिक्रमण हो सकता है, तो विधायक श्री जैन ने बताया कि ग्राहक को दुकान तक पहुंचने में सर्विसलेन से ही सुविधा होगी। इसके अलावा दुकानदारों का सामान भी आसानी से पहुंच सकेगा। उन्होंने बताया कि तीनबत्ती से मस्जिद तक 280 कारों की पार्किंग का स्थान दिया जाएगा। इस स्थान में से कुछ ऑटो और बाइक के लिए भी रहेगा। एक व्यवसायी ने सुझाव दिया कि ये चारों सडकें एकसाथ न बनाकर एक-एक सडक का निर्माण किया जाए और जब तक काम चले, तब तक पार्किंग की अस्थायी व्यवस्था बनाई जाए, जिससे व्यवसाय प्रभावित नहीं होगा।
व्यवसायियों ने पुलिस चौकी शिफ्ट करने की मांग भी की इस पर विधायक श्री जैन ने बताया कि इस पर विचार किया जा रहा है। बहुत जल्द हम कुलपति महोदया से मुलाकात करेंगे और प्रस्ताव रखेंगे कि विश्वविद्यालय के कटरा स्थित पुस्तकालय का हम निर्माण कर देंगे। इसमें से ही एक फ्लोर पुलिस चौकी के लिए दे दिया जाए।
इसके अलावा मस्जिद से विजय टॉकीज रोड पर 30 मीटर की जगह मिल रही है। यहां भी ड्रेन, डक्ट के साथ फुटपाथ, पार्किंग और सर्विसलेन का इंतजाम किया जा रहा है। हालांकि इनकी चौडाई थोडी कम हो जाएगी। इस सडक पर भी कार, बाइक और ऑटो के लिए पार्किंग बनाई जाएगी। एक नागरिक के सुझाव पर विधायक श्री जैन ने बताया कि इन सडकों के अलावा आसपास की छोटी सडकों का निर्माण भी कराया जाएगा। इसके अलावा मस्जिद से कीर्ति स्तंभ तक 28.5 मीटर चौडाई मिल रही है। इस सडक को भी विकसित किया जा रहा है। इसके अलावा मस्जिद से मनोहर टाकीज और वहां से राधा टाकीज तक सडक विकसित की जाएगी। कुछ लोगों ने सुझाव दिए कि यहां फुटपाथ न बनाएं, नहीं तो उस पर अतिक्रमण हो जाता है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कहा कि सडक पर सब्जी और फल की दुकानें लगाने की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। यह समस्या हमेशा के लिए दूर होना चाहिए। विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने बताया कि मंडी के अंदर 196 दुकानें बनाकर फल, सब्जी वालों की दी जा रही हैं। कलेक्टर श्री आर्य ने कहा कि यदि हम सभी तय कर लें कि कटरा में अतिक्रमण कर लगने वाली दुकानों से फल-सब्जी नहीं खरीदेंगे तो वे अपने-आप ही हट जाएंगी।
इसके बाद विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने प्रस्ताव रखा कि अटल मार्केट और बख्शीखाना के सभी व्यवसायी यदि सहमत हों तो इन दोनों मार्केट का नए सिरे से निर्माण किया जा सकता है। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग बन जाएगी और सभी दुकानें ऊपर शिफ्ट हो जाएंगी। इसमें किसी को भी जमीन का पैसा नहीं देना होगा, लेकिन दुकान निर्माण के लिए राशि देना पडेगी। इस पर सभी व्यवसायियों ने एकमत से सहमति जताई। विधायक श्री जैन ने कहा कि आप लोग प्लान बनाकर लाइये तो इस पर भी काम किया जाएगा।

विधायक श्री जैन ने कहा कि बैठक महत्वपूर्ण थी और सभी लोगों के सुझावों को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य किया जाएगा। यदि आवश्यकता होगी तो सुझावों के बाद संशोधित डिजाइन पर मंथन करने के लिए एक बार और बैठक आयोजित कर ली जाएगी। इसके बाद बैठक में उपस्थित नागरिकों ने विधायक शैलेन्द्र जैन, कलेक्टर दीपक आर्य, निगम आयुक्त आरपी अहिरवार और स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत का सम्मान किया और आभार व्यक्त किया। बैठक में मुख्य रूप से सुरेंद्र जैन मालथौन अजीत समैया अजीत मलैया मुकेश जैन ढाना देवेंद्र जैन संजय जैन लाल राकेश बजाज सुशील साहू जिनेश साहू अभिषेक जैन राजकुमार जैन समीर जैन श्रीकांत जैन विकास केसरवानी सुरेश नामदेव कैलाश आसानी दीपक जैन पराग बजाज उपस्थित रहे

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top