रोड़ पर गंदगी फैलाने पर होटल मालिक पर ठोका निगम में ₹2000 का जुर्माना बोले आयुक्त- नही सुधरे तो होगी बड़ी कार्यवाही
सागर। दिनांक 10.02.2022/ नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने सुबह का भ्रमण कर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बसस्टेण्ड पर स्थित मयूरी होटल संचालक द्वारा अपने प्रतिष्ठान से निकलने वाला कचरा रोड पर फेकते पाये जाने और गीले ओर सूखे कचरे को रखने हेतु अलग-अलग डस्टबिन नहीं रखे पाये जाने पर उनके विरूद्व मौके पर ₹ 2000/- की चलानी कार्यवाही की गई और होटल और प्रतिष्ठानों में जब तक पूर्ण रूप साफ सफाई तथा गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन की व्यवस्था नहीं हो जाती है तब तक दुकान को बंद करने क निर्देश संबंधितों को दिये।
इसके निगमायुक्त श्री अहिरवार ने जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत विठ्ठलनगर वार्ड पहुॅचे, जहॉ गलियों साफ सफाई पायी गई तथा कहीं भी कचरे के ढेर नहीं लगे पाये जाने पर वार्ड दरोगा और सफाई मित्रों को निगमायुक्त ने शबासी देते हुये कहा कि यह केवल निगम का प्रयास नहीं है, बल्कि वार्ड की जनता की जागरूकता है जिसके लिये विठ्ठलनगर वार्ड के पूर्व पार्षद श्री महेष अहिरवार स्वच्छता अभियान को निरंतर आगे बढ़ा रहे है, इसलिये वार्ड के नागरिक घरों से निकलने वाले कचरे को कचरा गाड़ी को देते है जिसके फलस्वरूप वार्ड की गलियां साफ सुधरी है। इसके अलावा घरों से निकलने वाले गीले कचरे से वार्ड के नागरिक घरों में मटका खाद बना रहे है।
आगे उन्होने वार्ड में 6-आर के तहत् किये जा रहे कार्य जैसे बर्तन बैंक, नेकी की दीवार, थैला बैंक, पुस्तक बैंक, मटका खाद बनाने का कार्य और कार्ड की सार्वजनिक दीवारों पर की गई सुंदर चित्रकारी की भी प्रषंसा की।
इस मौके पर सहायक यंत्री संजय तिवारी, जोन प्रभारी देवकुमार चौबे, रोमिल जैन सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।