स्वच्छ सर्वेेक्षण 2022: निगमायुक्त ने वार्डो का भ्रमण कर सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
सागर- स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त आर पी अहिवार द्वारा प्रतिदिन सुबह शहर के विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर नागरिक सुविधाओं के अंतर्गत स्मार्ट सिटी एवं नगर निगम द्वारा बनाये गये शौचालयों का निरीक्षण किया जा रहा है, साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया जा रहा है,
इसी क्रम में निगमायुक्त ने आज सुबह तिली, अम्बेडकर वार्ड सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का मुआयना किया इस दौरान उन्होंने बाला जी मंदिर रोड किनारे गढ्ढो को सी.एण्ड बेस्ट से भरने के निर्देश दिये साथ ही उन्होेने अम्बेडकर वार्ड बालाजी मंदिर रोड चौराहे पर स्थित कुऐं का भी अवलोकन किया और इस कुऐं की रंगाई पुताई कराकर उसपर फब्बारा भी लगाने के निर्देश दिये साथ ही चौराहे के आसपास रोड किनारे सार्वजनिक दीवारों पर चित्रकारी कराने को भी कहा ताकि दीवारें सुंदर दिखें साथ ही बाला जी मंदिर के पास स्थित सामुदायिक भवन की दीवारों पर चित्रकारी कराने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री संजय तिवारी, जोन प्रभारी आषुतोष सोलंकी, आई.ई. अभिनाष यादव सुलभ इंटरनेशनल की ओर से भगत सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।