स्वच्छ सर्वेक्षण 2022: शहर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं के रखरखाव की जिम्मेदारी स्थानीय नागरिकों में ली आयुक्त बोले अच्छी पहल निगम आपके साथ हैं

स्वच्छ सर्वेक्षण 2022: शहर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं के रखरखाव की जिम्मेदारी स्थानीय नागरिकों में ली आयुक्त बोले अच्छी पहल निगम आपके साथ हैं

सागर। शहर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत किये जाने वाले नागरिकां का सहयोग सुनिष्चित करने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार द्वारा लगातार नवाचार किया जा रहा है ताकि कार्यो को प्रभावी बनाने नागरिकों की जागरूकता से और निगम के साथ सहभागिता के उद्देश्य से 6-आर के अंतर्गत विगत दिनों अटल पार्क में शहर गणमान्य नागरिकों के सहयोग से बर्तन बैंक, थैला, बैंक एवं पुस्तक बैंक सहित कार्यो की शुरूआत की है तो दूसरी ओर शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं की देखरेख करने और उस स्थल को साफ़ सुंदर बनाये रखने के लिए नागरिकों का सहयोग लेने की शुरूआत की गई है
इसके तहत् शहर में लगी प्रतिमाओं की देखरेख, उनका रखरखाव और उस स्थल को साफ-सफाई एवं सुंदर बनाने के लिए कोई भी नागरिक या समिति इन स्मारकों को गोद ले सकते है और इनकी समय-समय पर साफ-सफाई और प्रतिमा के चारों ओर सुंदर बनाने रखने निगरानी और अन्य कार्य करा सकते है। जिसमें नगर निगम द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा।
इसकी शुरूआत भगवानगंज तिराहा स्थापित संविधान रचियता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को रामू ठेकेदार और उनके साथियों ने गोद लेकर प्रतिमा स्थल और आस पास साफ व्यवस्थित व्यवस्था रखने और चारों ओर सुंदरता बनाने की जिम्मेवारी ली है, तो विजय टाकीज पर स्थापित महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा की जिम्मेदारी स्थानीय गणमान्य लोगों- संजीव पांडेय, लक्ष्मणसिंह, मंगलसिंह राजपूत, रवीन्द्रसिंह गौर सहित मित्रों ने ली, इसी प्रकार सिविल लाईन चौराहा पर स्थित डॉ. हरिसिंह गौर जी की प्रतिमा को डॉ.विवेक तिवारी, मनीष बोहरे एवं उनके मित्रगण, ,कालीचरण चौराहा पर स्थित शहीद कालीचरण तिवारी प्रतिमा की जवाबदारी सिविल लाईन व्यापारी संघ कमल हिन्दुजा एवं अन्य व्यापारीगण तथा गोपालगंज झंडाचौक स्थित खांण्डेकर प्रतिमा की जिम्मेवारी प्रदीप शर्मा, शर्मा डेयरी, जैन होटल एवं अन्य व्यापारी संघ ने लेकर इस अभियान की शुरूआत की है स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में नागरिक सहभागिता के इस तरह ढेरो उदाहरण सामने आ रहे हैं निगमायुक्त आरपी अहिरवार ने कहा कि- स्वच्छता निगम का कार्य ना होकर उसमें शहर के प्रत्येक नागरिक की सहभागिता हो हम सब टीम वर्क के तहत शहर को साफ स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए संकल्पित हैं और इस बार जागरूक नागरिक इस अभियान में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं।

ख़बर- गजेंद्र ठाकुर ✍️-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top