SP का नगर भृमण नो एंट्री में दिखे डम्फर ट्रक, बीट प्रभारी की शामत आई
सागर। शाम 8 बजे के आस पास का वक्त पुलिस अधीक्षक तरुण नायक का औचक नगर निरीक्षण हुआ इस दौरान पुलिस कप्तान कटरा बाजार पहुच गए गाड़ी यातायात थाने जरा धीमी हुई फिर आगे बढ़ गयी यह सब देख अमला चौकन्ना हो गया कटरा में यातायात पुलिस कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गयी, एसपी नायक आगे बाजार का राउंड लगाकर कुछ देर बाद बापस कटरा यातायात चौकी पहुच गए जब तक अधीनस्थ स्टॉफ समझ चुका था साहब कटरा बाजार पर फोकस कर रहे हैं कप्तान के कुछ निर्देशों के बाद गाड़ी केंट की ओर रुख कर गयी कबुला पुल पर ट्रक डम्फर देखे एसपी नायक ने सब को रुकवाया और केंट थाना प्रभारी को तलब किया गया मामला चूँकि यातायात से जुड़ा था तो झांसी बस स्टैंड कबुला पुल पर लगने वाले यातायात पॉइंट से जानकारी मांगी गई आखिर नो एंट्री में यह बड़े वाहन कैसे चले आ रहे हैं किसने परमिशन दी इस दौरान एक डम्फर दो ट्रक केंट थाने में खड़े करा दिए गए और पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि यातायात पुलिस में जो जो लगा है यहां तत्काल जवाब मांगा जाए बहरहाल मौके पर नो एंट्री के तहत एक वाहन पर 5000 रुपये का चालान हुआ बाकी दो बड़े वाहन के ड्राइवर अपने दरवाजे खंगालते नजर आए।
यह सब देख नगर पुलिस तो सक्रिय हो गयी पर यह नो एंट्री का झमेला लंबे वक्त से चल रहा है शहर में, यह शाम का मंजर था वरना दोपहर सुबह शाम भी यह देखने मिल जाता है चाहे सीमेंट के लदे ट्रक हो ऑटोमोबाइल शोरूम वालो के दो पहिया वाहनों से लदे ट्रक और टिम्बर व्यवसाय वाली व्यवस्था लंबे वक्त से नो एंट्री के नियम को ठेंगा बताते आ रहे हैं जिस कारण शहर में चारो ओर यातायात अवरुद्ध सा प्रतीत होता है बहरहाल इसके पीछे की कहानी क्या है यह किसी से छिपी नही ।
गजेंद्र ठाकुर✍️-9302303212