स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत की जा रही तैयारियों की निगमायुक्त ने समीक्षा की
सागर- 04/02/2022 स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर निगम आयुक्त आर.पी. अहिरवार ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों से टीम वर्क के रुप में कार्य करने के निर्देश दिये है ताकि हम सबके प्रयासों से शहर को अच्छी रैंिकंग प्राप्त हो सके।
बैठक में उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत शहर के 18 स्थानों पर जो गतिविधियां की जाना है उन्हें दो दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये है। आगे उन्होंने स्टार रैटिंग में शामिल 24 बिन्दुओं के बारे में सुगमता से जानकारी देते हुये बताया कि सभी बिन्दुओं पर तैयारी में कहीं कोई कमी ना रहें। इसके लिये वार्ड दरोगा, संबंधित जोन प्रभारी, सब इंजीनियर सहित अन्य संबंधित कार्य आपस में सामाजस्य बनाकर कार्य करें।
डोर टू डोर कचरा कलेक्सन के संबंध में उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि इसके 100 प्रतिशत कलेक्शन के साथ गाडियों में 4 प्रकार के कचरे को घरों से अलग-अलग 4 बाक्सों में लिया जाये इसकी जिम्मेदारी गाडी ड्राईवर, हेल्पर, रेमकी कंपनी के सुपरवाईजर सहित वार्ड दरोगा की है कि नागरिक गीला एवं सूखे कचरे को अलग अलग डस्टबिनों में एकत्रित कर कचरा गाडी में बने गीले और सूखे कचरे के बाक्सों में ही डालें इसके अलावा उन्होंने बाजार एवं भीड़ भाड वाले क्षेत्रों में स्थान चिन्हित कर गीले एवं सूखे कचरे को डालने हेतु डस्टबिन लगवाने के भी निर्देश दिये। इसी प्रकार अमानक पाॅलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने, खुले में कचरा फेकने वालों, सार्वजनिक स्थान पर मलमा फेकने वालों सहित अन्य के गंदगी फैलाने वाले कार्य करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इसके साथ वार्डो के नालों के साथ नालियों की भी सफाई कराने तथा जहां-जहां आवश्यक हो, वहां जाली लगाने के भी निर्देश दिये।
बैठक के दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के दौरान अधोसंरचना निर्माण में अच्छा कार्य करने पर कार्यपालन यंत्री श्री विजय दुबे, श्री पूरनलाल अहिरवार, प्र.कार्यपालन यंत्री श्री रमेश चैधरी को पुच्छ गुच्छ भेंट कर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
बैठक में सहायक आयुक्त राजेश सिंह राजपूत, कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, श्री पूरनलाल अहिरवार, प्र.कार्यपालन यंत्री रमेश चैधरी, उपयंत्री श्री दिनकर शर्मा, राजकुमार साहू, संयम चतुर्वेदी, आयुषी श्रीवास्तव, सुष्टि चैबे, आसमा तिर्की, कार्यालय अधीक्षक आर.बी. जोशी, आनंद मंगल गुरु, जोन प्रभारी शशांक रावत, कुलदीप वाल्मिकी, अनिरुद्व चाचैदिया, देवकुमार चैबे, रज्जन करोसिया, गुरु, गंधर्व सिंह, आशुतोष सोलंकी सहित समस्त सफाई दरोंगा उपस्थि थे।
ख़ास ख़बरें
- 04 / 09 : सागर लोकायुक्त द्वारा इन भ्रष्टाचार के आरोपियों APO, SI, CDPO के विरुद्ध अभियोग पत्र कोर्ट में पेश किया
- 04 / 09 : किसानों की फसल बीमा राशि में लापरवाही, सागर कलेक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
- 04 / 09 : कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य करें राजस्व एवं पुलिस अधिकारी – कलेक्टर संदीप जी आर
- 04 / 09 : सागर: नामांतरण प्रकरणों में लापरवाही : पटवारी को किया गया निलंबित
- 04 / 09 : Sagar: समाज के पहरेदारों का सम्मान करेंगे,अधिमान्य पत्रकार महासंघ प्रदेश मंत्री,मनी सिंग गुरोंन
सागर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022: बोले टीम वर्क के तहत काम करें, निगमायुक्त ने समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
KhabarKaAsar.com
Some Other News