सागर 14 फरवरी 2022 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाये जा रहे माफिया मुक्त मध्यप्रदेश अभियान अंतर्गत सागर को माफिया मुक्त करने के लिए समस्त प्रकार के माफियाओं पर प्रभावी कार्यवाही करें उक्त निर्देश प्रभारी कलेक्टर आईएएस क्षतिज सिंघल ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों को दिए।
प्रभारी कलेक्टर आईएएस क्षितिज सिंघल ने निर्देश दिए कि मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर समस्त प्रकार की माफियाओं जिसमें अवैध खनिज उत्खनन, अतिक्रमण ,मिलावट एवं भू माफियाओं पर प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्रवाई ऐसी हो कि माफियाओं के मन में खौफ पैदा हो।
उन्होंने कहा कि कार्रवाई के साथ तत्काल पुलिस कार्रवाई भी की जावेगी। समस्त अधिकारी अपने स्तर पर माफियाओं को चिन्हित करें और पुलिस बल के साथ प्रतिदिन कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि माफियाओं से सागर को मुक्त करने के लिए विशेष कार्ययोजना भी तैयार करें और कार्रवाई करें।
गजेंद्र ठाकुर ✍️-9302303212