सागर । कलेक्टर दीपक आर्य एवं जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल ने रहली विकासखंड के रानगिर धाम पहुंचकर हरसिद्धि मातारानी की पूजा अर्चना कर जिले की सुख समृद्धि एवं कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए आशीर्वाद मांगा।
कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला पंचायत सीईओ क्षितिज सिंघल के साथ बुधवार को रानगिर पहुंच कर हरसिद्धि माता रानी के दरबार में पूजा अर्चना की और जिले की सुख समृद्धि एवं कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए प्रार्थना की।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि माता रानी के आशीर्वाद से जिला स्वस्थ एवं समृद्ध रहे। कलेक्टर आर्य ने निर्देश दिए कि मंदिर प्रांगण में भीड़ एकत्र न होने दें और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराएं,
इस अवसर पर रहली जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश पटेरिया तहसीलदार संदीप तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ख़बर- गजेंद्र ठाकुर-9302303212