सागर लोकायुक्त ने BMO को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
दमोह। लोकायुक्त निरीक्षक टीआई बीएम द्विवेदी ने बताया कि आवेदक आज़म खान पिता श्री असगर अली खान, निवासी जबलपुर नाका दमोह जिला दमोह ने शिकायत की थी कि आरोपी प्रोमी कुमार कोष्टा पिता श्री आर.पी. कोष्टा उम्र 40 वर्ष, BMO सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तेन्दूखेड़ा जिला दमोह में पदस्थ हैं और मेरी गाड़ियों के बिल के एवज में लगातार पैसों की डिमांड लर रहे हैं जिसपर जांच के उपरांत आज कार्यवाही की गई जिसमे रिश्वत राशि ₹15000 सहित BMO प्रोमी कुमार कोष्टा पकड़े गए हैं
मामला- आवेदक की गाड़ियों के बिल निकालने के एवज में 10% कमीशन की मांग की गई, जो आज दिनांक 01/2/2022को ₹15000 की रिश्वत लेते हुए आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जबेरा परिसर स्थित उसके निवास स्थान जबेरा में पकड़ा गया
लोकायुक्त ट्रेप अधिकारी निरीक्षक के.पी.एस. बैन निरीक्षक बी.एम. द्विवेदी और लोकायुक्त टीम सागर ।