Sagar: स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय औषधिषालाय एवं कृषि विज्ञान अभियांत्रिकी कार्यशाला शुरू

 स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय औषधिषालाय एवं कृषि विज्ञान अभियांत्रिकी कार्यशाला शुरू

सागर(मप्र)। औषधिषालाय एवं कृषि विज्ञान अभियांत्रिकी की कार्यशाला प्रारंभ स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर में अन्तर्राष्ट्रीय कार्यशाला दिनाँक 27 एवं 28 फरवरी का ड्राफ्ट एण्ड रिसर्च इन फार्मा, इंजीनियरिंग एण्ड सांइस विषय पर पहले दिन मुख्य अतिथि  खगेन्द्र प्रसाद अधिकारी काउंसलिंग फाॅर टेक्नीकल एजुकेषन नेपाल तथा श्री दोमोदर देव कोटा डायरेक्टर सी.टी.ई.व्ही.टी. नेपाल तथा वर्चुअल मोड में कुलाधिपति डाॅ.अजय तिवारी एवं संस्थापक कुलपति डाॅ.अनिल तिवारी जी के मार्गदर्षन में प्रारंभ हुई, दीप प्रज्जवलन के में डाॅ.सुकदेव वाजपेयी द्वारा स्वास्ति वाचन किया गया। सुश्री रेषु जैन द्वारा सरस्वती वंदना की गयी। स्वागत भाषण में संस्थापक कुलपति डाॅ.अनिल तिवारी ने कहा कि-औषधि विज्ञानक की यह कार्यषाला स्वास्स्थ्य विज्ञान की है जो चिकित्सा विज्ञान को रसायन से जोड़ता है और यह और यह औषधि की खोज सुरक्षित प्रभावी उपयोग नियंत्रण से प्रभावित है इस कार्यषाला से निष्चय ही हमारी विद्यार्थियों को औषधि विज्ञान एवं कृषि विज्ञान में निष्चय ही भिन्न-भिन्न विषयों के प्रति रूझान बढ़ेगा। कुलाधिपति डाॅ.अजय तिवारी ने अपने ष्षुभकामना संदेष में कहा कि-षोध एवंष्षोध प्रविधि विद्यार्थियों और षिक्षकों के लिए यह कार्यषाला अत्यंत उपयोगी है।यह कार्यषाला अभियांत्रिकी में अनुसंधान आधारित दृष्टिकोण को उजागर करने में सफल होगी तथा इसका लाभ कृषकों को भी मिलेगा दसवी अन्र्तराष्ट्रीय कार्यषाला के लिए मैं सबको षुभकामना देता हूँ। इसके उपरांत कार्यषाला संयोजक डाॅ.अभिषेक तिवारी द्वारा विषयाधारित ड्राफ्ट एण्ड रिसर्च षिफ्ट इन फार्मा, इंजीनियरिंग एण्ड सांइस पुस्तक का विमोचन किया गया। अधिष्ठाता फाॅर्मेसी विभाग डाॅ. षैलेन्द्र पाटिल के दिषानिर्देष में सम्पन्न की जा रही है। इस अवसर पर संस्था के कुलपति डाॅ.नीरज तोपखाने, सीनियर प्रो.आर.नाथ जी उपस्थित रहे। डाॅ.ए.रजन्ना की नोट स्पीकर, डाॅ.प्रषांत बाॅरेडर भोपाल, डाॅ.एम.एन.पुरोहित मसुरू, डाॅ.मेघा साहू जर्मनी, डाॅ.डीसाले वासेमोला इथोपिया, डाॅ.संध्या पटेल सागर, डाॅ.गनीसन इंदौर, डाॅ.अजय सोनी आई.आई.टी.मंडी, डाॅ.व्ही.आर.रेड्डी इंदौर, सुश्री ओलूरेमी सक्सेस ओडीवोडे नाइजेरिया, सुश्री यवलानी व्हीलानी घाना, श्री रामधानी, लूसा मुकुम्वाची तनजानिया, सुश्री खुषी गेवरिल क्वाकू, प्रोफसन वेनी यूनिर्सिटी घाना, प्रो.यू.एस.गुप्ता, प्रो.ए.पी.मिश्रा. प्रो.अस्मिता गजभिये डाॅ.हरीसिंह गौर विष्वविद्यालय सागर उपस्थित रहे। प्रथम वक्ता डाॅ.ए.राजन्ना एन.आई.एन. हैदराबाद ने टारगेटिंग कैंसर एण्ड कैंसर स्टेमसेल फाॅर थैरेपी विषय पर व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने कैंसर जैसे असहाय रोग एवं उपचार के विषय पर स्टेमसेल थैरेपी के योगदान पर प्रकाष डाला जिसमें उन्होंने कैंसर सेल से स्टेम कैंसर सेल आइसोलेट कर माइक्रोन्ट्रीयंट के साथ टारगेट कैंसर सेल करने की महत्वपूर्ण विधि एवं उसकी थैरेपी पर प्रकाष डाला। इसके संबंध में उन्होंने कैंसर के इलाज में माइक्रोन्यूट्रीयंट्स जैसे बीटबी-6, बीट-अ, बीट-स, और अन्य कैंसर सेल लाइन पर डाटा को प्रदर्षित किया। जिसमें उन्होंने एम.टी.टी. मैथड एपोपटोसिस और जीन एक्सप्रेषन मैथड से कैंसर के उपचार का अध्ययन किया। इस कार्यक्रम के चेयर पर्सन प्रो.आर.नाथ थे। कार्यक्रम का आभार डाॅ.सुनीता जैन अधिष्ठाता कला संकाय के द्वारा किया गया। द्वितीय की नोट स्पीकर – डाॅ.प्रषांत वारेडकर, मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ भोपाल म.प्र. ने हीट ट्रांसफर एनालसिस ऑफ़ एनऐरोविक बायो डाइजेशन प्रोसेस विषय पर व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने बायोगैस प्रोडक्षन में होने वाले घटक विभिन्ना तापमान, डायनेमिक हीटिंग डाईजेषन इफेक्ट की भूमिका पर प्रकाष डाला। जिसमें उन्होंने तापमान बढ़ने से हीट ट्रांसफर भी तेजी से बढ़ती है जिससे बायोगैस का प्रोडक्षन होता है सिस्टम डाइजेषन टेम्प्रेचर 80 एम.एम. पोलीस्टायरीन इन्सुलेषन लेयर की खोज। अवायवीय अपघटन एक जीवाण्विक प्रक्रिया है जो आॅक्सीजन की अनुपस्थिति में की जाती है, इस निष्कर्ष पर अपना व्याख्यान समाप्त किया। डाॅ.एम.एन.पुरोहित जे.एस.एस. एकेडमी आॅफ हायर एजुकेशन एण्ड रिसर्च मसुरू ने ऐथीकल प्रिंसिपल इन रिसर्च विषय पर व्याख्यान दिया। डाॅ.मेघा साहू रेग्यूलेटरी अफेयर स्पेषिलिस्ट जर्मनी ने इम्र्पोटेंस आॅफ रिसर्च इन ग्लोबल फार्मा सेक्टर विषय पर व्याख्यान दिया। इस कार्यक्रम में चेयर पर्सन प्रो.अस्मिता पाटिल थी।  तृतीय वक्तव्य श्रृंखला में डाॅ.यू.एस.गुप्ता द्वारा अध्यक्षता की गई। कृषि विज्ञान विभाग, तकनीकि विभाग, फाॅर्मेसी विभाग एवं फैषन डिजाइन विभाग के द्वारा पोस्टर एवं वस्तुओं की प्रदर्षिनी लगायी गई दिनाँक 28 फरवरी को पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्र, छात्राओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रम से पुरस्कृत किया जायेगा। पोस्टर निर्माण एवं विस्तारण का कार्य तकनीकि प्राचार्य डाॅ.बी.व्ही तिवारी जी द्वारा किया गया। संध्याकाल में आज की कार्यषाला पूर्ण हुई दिनाँक 28 को प्रातः 09ः30 से कार्यषाला प्रांरभ होगी। कार्यषाला का माध्यम प्रत्यक्ष एवं तरंग ध्वनि रहेगा।

गजेंद्र ठाकुर✍️-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top