अवैध संचालित वाहनों के विरूद्ध सघन चैकिंक कार्यवाही- आरटीओ 03 डम्पर जप्त 07 वाहनों से रू. 10000 पेनाल्टी वसूल
सागर- प्राप्त जानकारी के अनुसार- परिवहन आयुक्त, मध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा निर्देश प्राप्त हुए है कि जिले में दिनांक 28.02.2022 तक विशेष चैकिंग अभियान प्रारंभ किया जावे। उक्त अभियान में मोटरयानों द्वारा ओव्हरलोडिंग करने पर निर्धारित गति से अधिक गति से वाहन चालन करने पर, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने पर, शराब एवं मद्य पदार्थो का सेवन करते हुए वाहन चलाने, रेड लाईट जम्प करने पर, बिना टैक्स चुकाए वाहन चलाने पर कर वसूली, बिना पीयूसी के वाहन चलाने पर, बिना सीट वेल्ट के मोटर वाहन चलाने पर कार्यवाही की जावे। उक्त आदेश के परिपालन में सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सुरेन्द्र सिंह गौतम ने बताया कि दिनांक 24/02/2022 को प्रवर्तन अमले के साथ संयुक्त रूप से वाहनों की चैकिंग की सख्त कार्यवाही की गयी। यह कार्यवाही बहेरिया तिराहा पर की गई, चैकिंग के दौरान लगभग 38 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 07 वाहनों के मौके पर वाहन से संबंधित दस्तावेज नहीं पाये गये एवं क्षमता से अधिक सबारी बैठी हुई पाये जाने से मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत् रू. 10000/- शमन शुल्क वसूल किया गया।
इसी क्रम में 03 डम्परों पर मोटरयानकर बकाया होने से उन्हें जप्त कर कार्यालय परिसर में सुरखार्थ रखा गया।
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सुरेन्द्र सिंह गौतम ने समस्त वाहनस्वामियों को हिदायत दी है कि अपने वाहनों के संचालन के दौरान वाहन से संबंधित समस्त दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ में रखे। साथ ही बकाया टैक्स, अवैध संचालन, ओव्हर लोडिंग से संबंधित चैकिंग जारी रहेगी।