सिटी गवर्नेस सेंटर 8 जोनल सुविधा केन्द्र निर्माणकार्य का भूमिपूजन हुआ

नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 17 करोड 22 लाख की लागत से बनने वाले नवीन सागर नगर निगम कार्यालय, सिटी गवर्नेस सेंटर एवं 8 जोनल सुविधा केन्द्र निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया

कुछ चीजें इतिहास को जोड़ती है या संयोग बनाती है:- मंत्री भूपेन्द्रसिंह

सागर। खेल परिसर के सामने रिक्त पड़ी भूमि पर 17 करोड 22 लाख रूपये की लागत से बनने वाले नवीन सागर नगर निगम कार्यालय एवं सिटी गवर्नेस सेंटर तथा 8 जोनल सुविधा केन्द्र निर्माण कार्य का भूमिपूजन म.प्र.शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री मान.श्री भूपेन्द्रसिंह ने नगर विधायक मान.श्री शैलेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष भा.ज.पा.श्री गौरव सिरोठिया एवं जनप्रतिनिधिगण तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया।
इस बनने वाले नवीन नगर निगम कार्यालय भवन निर्माण में भूतल पर पार्किग व्यवस्था, प्रथम तल पर आयुक्त, उपायुक्त चेम्बर एवं मीटिंग हाल, जबकि द्वितीय तल पर निगम के संपूर्ण विभाग जैसे संपत्तिकर, अतिक्रमण, भवन भूमि, स्वास्थ्य विभाग, जन्म मृत्यु, जलप्रदाय विभाग सहित अन्य विभाग होगें और तृतीय तल पर जनप्रतिनिधगण, महापौर ,अध्यक्ष एवं पार्षद चेम्बर तथा चतुर्थ एवं पंचम तल पर नगर परिषद हाल एंव अतिरिक्त हाल तथा डायनिंग एवं पैंन्ट्री कक्ष का निर्माण किया जायेगा। जिससे सारी सुविधायें नागरिकों को एक ही बिल्डिंग में मिलेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्रसिंह ने नगर निगम कार्यालय के भूमि पूजन को ईश्वर की कृपा बताते हुये कहा कि जब मैं, 1990 में नगर सुधार का अध्यक्ष था जिसमें वर्तमान में नगर निगम ऑफिस हैं वो हमारा कार्यालय था, नगर सुधार न्यास और नगर निगम बाद में मर्ज हुये और एक ही निगम कार्यालय हो गया। आज जहाँ हमने निगम बिल्डिंग का भूमि पूजन किया वह पहिले भूमि विकास बैंक को बिलिड बनाने हेतु लीज पर दी गई थी परंतु समय रहते बिल्डिग ना बनाने के कारण वह लीज निरस्त हो गई और जब 26 जनवरी को मान.मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान खेल परिसर ग्राउण्ड आये थे उस समय में सांसद था और हमारे और विधायक जी के निवेदन पर मान.मुख्यमंत्री जी ने इस भूमि पर आडीटोरियम निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया था ताकि यह जगह निगम को मिल जाय। उसके बाद आडीटोरियम का निर्माण मोतीनगर तिराहे के पास किया गया और इस भूमि पर नवीन नगर निगम कार्यालय बनाया जा रहा है जिसका मुझे भूमिपूजन करने का अवसर मिला है जो ईश्वर की कृपा है और एक संयोग है।
आगे उन्होने कहा कि इस जगह से हमारा पुराना नाता हैं उन्होने पिछले 2 सालांे से सागर में चल रहे उनेकों विकास कार्यो का उल्लेख करते हुये कहा कि शहर का विकास तेजी से हो रहा है, शहर की सारी सड़के बन रहीं है स्मार्ट रोड कारिडोर बन रहा हैं, जो अभी नहीं बनी हैं उनके टेंडर किये जा चुके है, साल भर के अंदर शहर को सीसी रोड, डामर रोड से चारों ओर से जोड़ने के साथ ही अन्य सड़के भी बनायेगी जायेगी। उन्होने सागर शहर में बन रहे अंर्तराष्ट्रीय बन रहे स्टेडियम के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि नगर निगम के स्टेडियम का भी निर्माण कार्य चल रहा है, झील का गहरी करण किया जा रहा हैं और चकराघाट से पं.दीनदयाल प्रतिमा तक लगभग 3.5 किलोमीटर एलीवेटेड कॉरीडोर का निर्माण कार्य तेजी चल रहा है, जिसके अगले वर्ष इसी समय तक पूर्ण हो जायेगा।
उन्होने सागर में अटल पार्क के निर्माण कार्य को बेहतर बताते हुये कहा कि इस पार्क में मान.पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बाजपेयी जी की भव्य प्रतिमा लगायी जायेगी जो लगभग बनकर तैयार हो चुकी है उन्होने राजघाट बांध की ऊॅचाई बढाये जाने की कार्यवाही प्रारंभ करवाने के साथ ही डेयरी व्यवस्थापन एवं आधुनिक बसस्टेण्ड भी बनाने का कार्य भी प्राथमिकता से कराने की बात कहते हुये कहा कि इन दोनों कार्यो के टेंडर और वर्कआर्डर जारी हो चुके है परंतु सागर के विकास का कोई भी पहलू ना छूटे इसका हम प्रयास कर रहे है। उन्होने स्थानीय छात्र-छात्राओं को रोजगारमुखी शिक्षा दिलाने हेतु केन्द्रीय विश्वविद्यालय में नये विषय लाने का भी उनके द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
उन्होने शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने हेतु समस्त नगरवासियों से सहभागिता निभाने की अपील करते हुये कहा कि नगर निगम द्वारा गीले कचरे से खाद बनाने हेतु विभिन्न स्थानों पर 4 मशीनें लगायी गई है जिनमें 24 घंटे में खाद बन जाती है और अगर वार्ड के नागरिक इन मशीनों को वार्ड में लगाने की जिम्मेवारी ले लें तो उन वार्डो में भी ऐसी मशीनें लगाय दी जायेगी जहॉ घरों के गीले कचरे से 24 घंटे के भीतर खाद बनाकर निःशुल्क दे दी जायेगी जो उनके गमलों के पौधों में काम आयेगी इसलिये हमसब यह संकल्प लें कि शहर को साफ स्वच्छ और संुदर बनाने में अपनी सहभागिता निभायें। उन्होने निगम के कर्मचारियों को नियमितीकरण करने के संबंध में भी जल्द निर्णय लेने की बात कही।
कार्यक्रम में नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि पहिले जो नगर निगम फिसड्डी साबित होता था परंतु आपके मंत्री बनने और मार्गदर्शन में नगर निगम ने स्व सहायता समूह के गठन में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं समूह के खातों का बैंक लिंकेज और पी एम स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 20 हजार रूपये की ब्याज मुक्त ऋण राशि स्वीकृत कराने में संपूर्ण देश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर नगर का गौरव बढ़ाया है। अंत में उन्होने मान.मंत्री जी से स्थायीकर्मियों को नियमित करने और मस्टर कर्मियों को स्थायीकर्मी करने का निवेदन किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि शहर का प्रत्येक नागरिक चाहे वह छोटा हो या बड़ा किसी ना किसी काम से नगर निगम और नगर पालिका से जुड़ा होता है इस दिशा में यह कार्यालय महत्वपूर्ण साबित होगा।
कार्यक्रम के प्रांरभ में नगर निगम आयुक्त आर पी अहिवार ने कहा कि शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुये मान.मंत्री महोदय के निर्देश पर स्मार्ट सिटी की प्रथम बैठक में एक नगर निगम का बड़ा कार्यालय बनाने के निर्देश दिये गये थे क्योंकि नगर निगम नागकिर सुविधायें देने वाली महत्वपूर्ण संस्था है और यह सभी सुविधायें एक ही स्थान पर नागरिकों को मिल सकें। इसलिये इस कार्यालय का होना बहुत ही आवश्यक था।
कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर निगम कर्मचारी संघ की ओर से म.प्र.नगर निगम नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव राजेशसिंह, पं. माधव प्रसाद कटारे,  कृष्णकुमार चौरसिया, रामेश्वर चौबे सहित अन्य नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य अरविंद जैन ने किया और आभार स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. राहुल सिंह ने व्यक्त किया।
इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री जाहरसिंह, लक्ष्मणसिंह, वृन्द्रावन अहिरवार, नवीन भट्ट, विक्रम सोनी, मनीष चौबे, यश अग्रवाल, देवेन्द्र पप्पू फुसकेले, श्रीमति संध्या भार्गव, सुषम यादव, पूर्व पार्षद सोमेश जड़िया, याकृति जड़िया, चेतराम अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं निगम एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top