ट्रक कंटेनर और बस में भीषण, दोनो वाहन गिरे खाई में
सागर। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सागर भोपाल मार्ग सीहोरा चौकी अंतर्गत धसान नदी पुल के पास आज तड़के 5 बजे हँस ट्रेवल्स की बस क्रमांक MP 09 FA 9959 और ट्रक कंटेनर की भीषण टक्कर हो गई जिसमें सागर से भोपाल की ओर जा रही चार्टर्ड बस ठाकुर बाबा मंदिर के सामने विगत 2 दिन से खराब हालत में खड़े आईसर ट्रक को बचाने के चक्कर में कंटेनर से जा भिड़ी टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए जिसमें कंटेनर का क्लीनर बुरी तरह से घायल हो गया साथ ही बस और कंटेनर खाई में जा गिरे सूचना लगते ही घटनास्थल पर सीहोरा पुलिस पहुच गयी और तुरंत ही एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला चिकित्सालय सागर भेजा गया।
राहतगढ़-सीहोरा से पुष्पेंद्र सिंह की ख़बर