Sagar: शिव सैनिकों ने वेलेनटाईन-डे के खिलाफ रैली निकाली, तीन को दी समझाइश एक से कान पकड़वाए

शिव सैनिकों ने वेलेनटाईन-डे के खिलाफ रैली निकाली, तीन प्रेमी जोडों हड़काया

सागर। शिवसैनिकों ने वेलेनटाईन-डे का पुरजोर विरोध करते हुए शहर के रेस्टोरेंट, पार्क, रिसार्ट, पिकनिक स्पाट, धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर अश्लील हरकत करने वालों की निगरानी की, शिवसैनिकों की रैली मकरोनिया से प्रारंभ होकर सिविल लाईन होते हुई शहीद कालीचरण चौराहे पर पहुंची जहां आज ही के दिन पुलवामा में शहीद हुए भारतीय जवानों सहित शहीद भगत सिंह, राज गुरू एवं सुखदेव के चरणों में पुष्पांजली अर्पित की, आज 14 फरवरी के दिन विदेशी संस्कृति वाला वैलेंटाइन डे के खिलाफ शिव सैनिक सुबह से ही टोलियों के रूप में घूमते हुए अश्लीलता, फूहडता फैलाने वाले मनचलों को डूढते रहे जहां संदिग्ध हालत में पाए गए तीन प्रेमी जोडों को समझाईश देकर माफी मांगने पर छोड दिया गया, वहीं सिविल लाईन स्थित डोमिनोज सेन्टर में प्रेम का इजहार कर रहे युगलों को उटठक-बैठक लगवाकर समझाईश दी गई शिवसेना संगठन गत कई वर्षों से पाश्चात्य संस्कृति का विरोध करती आ रही है इस वर्ष भी शिवसैनिक मोटर साईकिल पर सवार प्रेमी स्थलों पर अनैतिक हरकतों को रोकते रहे, शिवसेना की चेतावनी के चलते शहर के अधिकांश रेस्टोरेंट व पार्कों को पुलिस प्रशासन ने स्वयं बंद कराया और युगलों को पार्कों, रेस्टोरेंट में नहीं बैठने दिया गया। शिवसैनिक अपने साथ बैण्ड बाजे व पुजारी पुरोहित लेकर विवाह योग्य युगलों को ढूडते नजर आए शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि वेलेनटाईन-डे भारतीय पर्व नहीं है और शिवसैनिक प्रेम के विरोधी भी नहीं है जिस तरह भगवान कृष्ण ने मीरा से लेला ने मजनू से और हीर ने रांझा से प्रेम किया उसी तरह के प्रेम की शिवसेना पक्षधर है किन्तु प्रेम को वासना बनाने वाले युगलों का शिवसैनिक हमेशा विरोध करते रहेगे जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी ने कहा कि वेलेनटाईन-डे पर युवाओं को मातृ-पिृत व गुरू का पूजन करना चाहिए साथ ही देश के लिए बलिदान हुए शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, जी के पदचिन्हों पर चलना चाहिए। वेलेनटाईन डे के विरोध करने वाले शिवसैनिकों में हेमराज आलू, विकास सिंह, अमन ठाकुर, रवि गुप्ता, संदीप रैदास, भूपेन्द्र ठाकुर, अजय बुन्देला, सचिन जैन, अजीत जैन, अतीश जैन, रिंकू साहू, बलराम मिश्रा, प्रंशात राजपूत, धु्रव मिश्रा, श्याम गुप्ता, वीरेन्द्र ठाकुर मिडवासा, ब्रजेन्द्र सिंह मिडवासा, शक्ति उपाध्याय, आयुष जैन वक्त, गौरव यादव, अक्षय गौतम, गोल्डी चौहान, शिवम रैकवार, शिवम संसिया, अनिकेत गंधर्व, बृजेन्द्र पहलवान, चिराग पहलवान, शिवम गंधर्व, मंयक रजक, संतोष सूर्यवंशी, हेमत पाठक, पवन श्रीवास्तव, अभिषेक सेन, राजेन्द्र रैकवार, जितेन्द्र, संतोष सिलावट, अमित अहिरवार, श्याम ठाकुर, अविनाश चौधरी, शुभम मछन्दर, देवेन्द्र साहू, अंशुल साहू, कौशल सिंह, प्रभांशु, सुशील रैकवार, दीपेश विश्वकर्मा, सत्यम पटैल, मयंक रजक, राजेन्द्र बुन्देला, दीपक साहू, सहित अनेक शिवसैनिक उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top