PM मोदी ने किया इंदौर में गोबर-धन बायो प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण,सागर में पद्माकर सभागार में देखा गया live आयोजन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया इंदौर में बनाये गये सबसे बड़े गोबर-धन बायो सी.एन.जी.प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण 

सागर। निगम अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंदौर में बनाये गये एषिया के सबसे बडे़ गोबर-धन वायो सी.एन.जी.प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया हैं
इस लोकार्पण कार्यक्रम वर्चुअल के माध्यम से मध्यप्रदेष के महामहिम राज्यपाल मान. श्री मंगूभाई पटैल, केन्द्रीय मंत्री मान.श्री हरदीप पुरी, मुख्यमंत्री मान.श्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कमल कोशोर साथ प्रदेश के मान. मंत्रीगण, मान.सांसदगण, मान.विधायकगण एवं प्रदेश की समस्त 407 नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी एवं आम जनता जुड़ी।
550 मीट्रिक टन क्षमता के इस वायो सी.एन.जी.प्लांट में शहर से निकलने वाले गीले कचरे से 17500 किलोग्राम सी.एन.जी.और 100 टन उच्च गुणवत्ता की आर्गनिक कम्पोस्ट खाद का प्रतिदिन उत्पादन किया जायेगा। कुल गैस से 50 प्रतिषत लोक परिवहन बसों के लिये बाजार दर से रू. 5/- प्रति किलोग्राम कम दर पर उपलब्ध होगी, शेष गैस इंडस्ट्रीज सेक्टर को जायेगी।
मान.प्रधानमंत्री जी के इस वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने हेतु नगर निगम के महाकवि पद्माकर सभागार में लगी एल.ई.डी.पर देखने की व्यवस्था की गई थी। जहॉ सागर सांसद मान.श्री राजबहादुरसिंह सहित पूर्व निगमाध्यक्ष पं.श्री विनोद तिवारी, श्री जगन्नाथ गुरैया, श्री पप्पू फुसकेले, पूर्व पार्षद श्री नरेष यादव, श्री विक्रम सोनी सहित आम नागरिकों ने मान.प्रधानमंत्री जी का सीधा प्रसारण देखा और सुना।
इस मौके पर सहायक आयुक्त श्री राजेश सिंह राजपूत, श्री मनीष परते, सहायक यंत्री श्री संजय तिवारी, राजस्व अधिकारी बृजेष तिवारी, एन.यू.एल.एम.सिटी मैनेजर श्री सचिन मसीह, उपयंत्री श्री खुषबू पटैरिया, राजकुमार साहू, आषुतोष सोलंकी, कुलदीप बाल्मीकि, गंर्धवसिंह, विकास गुरू, अनिरूद्व चाचोदिया, महादेव सोनी, कार्यालय अधीक्षक श्री आर बी जोषी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
गजेंद्र ठाकुर✍️9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top