Monday, December 22, 2025

संत रविदास जयंती पर आकांक्षा मलैया ने विचार समिति के सदस्यों के साथ शोभायात्रा का किया स्वागत

Published on

संत रविदास महाराज ने समाज में फैली कुरीतियों व छुआ-छूत को समाप्त करने का अथक प्रयास किया- आकांक्षा
संत रविदास महाराज की जयंती पर विचार समिति ने शोभायात्रा का स्वागत किया

सागर। संत रविदास महाराज की 645वीं जयंती बुधवार को धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान शहर में शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें शहर के विभिन्न वार्डों से गुरूजी की पालकी एवं झांकियां शामिल हुईं। शोभायात्रा भगवानगंज से राधा तिराहा, कटरा, तीनबत्ती होते हुए वापस भगवानगंज पर समाप्त हुई। शोभायात्रा का स्वागत विचार समिति ने कटरा बाजार स्थित स्वदेशी वस्तु भंडार के सामने किया।
इस अवसर पर विचार समिति की सचिव आकांक्षा मलैया ने बताया कि गुरु रविदास एक प्रसिद्ध संत थे। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों व छुआ-छूत को समाप्त करने का अथक प्रयास किया। भक्ति आंदोलन के साथ साथ आध्यात्मिकता और जातिवाद के खिलाफ लोगों को जागरूक करते थे। संत रविदास ने अंपने जीवनकाल में लोगों के बीच भेदभाव को दूर करने का भी प्रयास किया और हमेशा सद्भाव और शांति से रहने की शिक्षा दी।
कार्यकारी अध्यक्ष सुनीता अरिहंत ने कहा कि संत रविदास की गणना केवल भारत में ही नहीं अपितु विश्व के महान संतों में की जाती है, उनकी वाणी के अनुवाद संसार की विभिन्न भाषाओं में पाए जाते हैं संत रविदास एक समाज के न होकर पूरी मानवता के गुरु थे संत रविदास की शिक्षाएं समाज के लिए प्रासंगिक है। उनका प्रेम, सच्चाई और धार्मिक सौहार्द का पावन संदेश हर दौर में प्रासंगिक है, गुरु रविदासजी का कार्य न्यायसंगत और समतावादी समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
विचार सेवक राहुल अहिरवार ने लोगों से अपील की है कि वह संत रविदास के बताए मार्ग पर चलें शोभायात्रा का स्वागत करने वालों में विचार सेवक पूजा लोधी, पूजा प्रजापति, जवाहर दाऊ, विनय चौरसिया आदि लोग मौजूद थे।

ख़बर ✍️गजेंद्र ठाकुर – 9302303212

Latest articles

नौ विकेट से इंदौर को हराकर भोपाल मीडिया टीम ने वार्षिक मैत्री मैच जीता

नौ विकेट से इंदौर को हराकर भोपाल मीडिया टीम ने वार्षिक मैत्री मैच जीता टी-20...

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सागर जिले में ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी सामूहिक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सागर जिले में ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी सामूहिक ध्यान...

सभी लोग प्राकृतिक खेती की उत्पादों का उपयोग करें और स्वस्थ रहे – कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना

सभी लोग प्राकृतिक खेती की उत्पादों का उपयोग करें और स्वस्थ रहे - कृषि...

More like this

नौ विकेट से इंदौर को हराकर भोपाल मीडिया टीम ने वार्षिक मैत्री मैच जीता

नौ विकेट से इंदौर को हराकर भोपाल मीडिया टीम ने वार्षिक मैत्री मैच जीता टी-20...

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सागर जिले में ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी सामूहिक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर सागर जिले में ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायी सामूहिक ध्यान...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।