होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

Sagar City: निर्माणधीन खेल परिसर और ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण, इन व्यवस्थाओं के साथ सुविधा मिलेगी जल्द उपलब्ध

जॉगिंग के लिए सॉफ्ट ट्रैक बनाएं खेल विकास के कामों में गति लाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

जॉगिंग के लिए सॉफ्ट ट्रैक बनाएं खेल विकास के कामों में गति लाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल आरपी अहिरवार और सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने किया खेल परिसर और ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण
सागर। खेल परिसर में एथलेटिक ट्रैक और पाथवे के साथ ही जॉगिंग ट्रैक भी बनाया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल आरपी अहिरवार ने निर्देश दिए कि इसे सॉफ्ट ट्रैक ही रखा जाए। साथ ही सभी काम एक साथ किए जाएं और खेल विकास के कार्यों में गति लाएं वे बुधवार को सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राहुल सिंह राजपूत और सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर अजय शर्मा के साथ खेल परिसर का निरीक्षण कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने अमावनी में बनाए जा रहे ट्रांसपोर्ट नगर का भी निरीक्षण किया।
खेल परिसर के निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि हॉकी और फुटबॉल ग्राउंड और एथलेटिक ट्रैक बनाने का काम चल रहा है। साथ ही रिटेनिंग वॉल और वाटर टैंक भी बनाए जा रहे हैं। इस पर अधिकारियों ने निर्देश दिए कि सभी काम एक साथ शुरू किए जाएं। काम की गति भी सुधारें। नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एसएससीएल श्री आरपी अहिरवार ने कहा कि फुटबॉल ग्राउंड में नेचुरल ग्रास लगाने का काम भी जल्द शुरू करें। इसके साथ ही स्प्रिंगकलर सिस्टम भी लगाएं। सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने निर्देश दिए कि यहां लगाई जाने वाली लाइट के सैंपल पहले एप्रूव कराएं। इस दौरान खेल अधिकारी प्रदीप अबिद्रा भी मौजूद रहे और उन्होंने कई सुझाव दिए।
इसके बाद अधिकारियों ने अमावनी में बनाए जा रहे ट्रांसपोर्ट नगर का निरीक्षण किया। यहां पर कटिंग, फिलिंग और बाउंड्रीवॉल का काम शुरू हो गया है। यहां पहले हुई खुदाई से बनी बडी खाई को भी समतल किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक आरपी अहिरवार ने निर्देश दिए कि फिलिंग के बाद ड्रेन भी इस तरह की बनाई जाए कि पानी की निकासी सही तरीके से होती रहे। रेमकी के प्रतिनिधि को यहां पडा कचरा और तेजी से हटाने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि यहां पर सडक, पानी और ड्रेनेज की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही ट्रांसपोर्ट्स के साथ एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें उन्हें ट्रांसपोर्ट नगर का पूरा प्लान बताया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर अजय शर्मा, असिस्टेंट प्लानर प्रवीण चौरसिया, नगर निगम, स्मार्ट सिटी व पीएमसी के इंजीनियर्स,  रेमकी और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Total Visitors

6188437