निर्माणधीन रेलवे LHS पुल धंसा, 2 की मौत 3 घायल , राहत बचाव कार्य देर रात तक चला
सागर। पश्चिम मध्य रेलवे सागर रेल खंड के अंतर्गत बीना मार्ग पर जरुआ खेड़ा रेलवे स्टेशन के पास ग्राम सुमरेरी रात 10 बजे के एक निर्माणाधीन पुलिया धंस गयी जिसके कारण 2 रेल पथ निरीक्षक की मौत और तीन मजदूर घायल हो गए (LHS) निर्माणाधीन पुलिया में काम करने वाले करीब आधा दर्जन मजदूर मलबे में दबे थे उक्त घटना की जानकारी जैसे महकमे में चली तो हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गयी और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए जबलपुर से भी मौके पर पहुचे,,
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=HjbsiT_stLY[/embedyt]
इस घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीना मार्ग जरुआ खेड़ा स्टेशन के पास रेलवे लाइन के नीचे एक ग्रामीणों को आवागमन के लिए पुलिया बनाने का काम काफी दिनों से चला रहा है आज रात करीब 10:00 बजे के लगभग जब पुलिया में मजदूरों द्वारा नीचे काम किया जा रहा था इसी दौरान पुलिया अचानक धसक जाने के कारण उसमें काम कर रहे करीब आधा दर्जन मजदूर मलबे में दब गए और एक रेल पथ निरीक्षक आरएस मीणा और सुखराम की मौत हो गई सूत्रों के अनुसार उक्त घटना की जानकारी लगते ही डीआरएम संजय विश्वास दलबल सहित घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं
यातायात प्रभावित
बीना मार्ग पर जरुआ रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन पुलिया होने के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है सूत्रों के अनुसार आप एवं डाउन लाइन की गाड़ियां बीना एवं सागर काफी देर खड़ी रही रात 12.30 पर सागर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा साझा की गई सूचना- जरुआखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास ग्राम सुमरेरी में रेलवे ट्रैक के अंडर ब्रिज के निर्माण के दौरान मिट्टी के धसकने से मौक़े पर दो रेलवे कर्मचारियों की मृत्यु हुई है व तीन लेबर को भी चोट आयी है घायलों की स्थिति सामान्य एवं ख़तरे से बाहर है मौक़े से राहत एवं बचाव कार्य पूर्ण कर लिया गया है रेलवे द्वारा ट्रैक को रेस्टोरेंशन किया जा रहा है लगभग दो घंटे में ट्रैक को पुनः प्रारम्भ कर दिया जाएगा पुलिस मर्ग प्रकरण दर्ज कर जाँच कर रही है।