डे-एन.यू.एल.एम.योजना की माह जनवरी 2022 की रैकिंग में नगर निगम सागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
सागर। डे-एन.यू.एल.एम.योजना की माह जनवरी 2022 की रैकिंग में मप्र के 16 नगर निगमों में एक बार फिर सागर नगर निगम ने प्रथम प्राप्त किया है, जबकि दूसरे स्थान पर रीवा और तीसरे स्थान पर देवास रहा है।
इस संबंध में निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने बताया कि भारत सरकार के डे-एन.यू.एल.एम.योजना के अंतर्गत समस्त घटकों जिनमें सामाजिक एकजुटता एवं संस्थागत विकास, स्वरोजगार कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार एवं पीएम स्वनिधि में दर्ज प्रगति के आधार पर जनवरी माह की स्थिति में लक्ष्य के विरूद्व प्रगति के आधार पर निर्धारित कर संयुक्त रैकिंग की गई।
इस रैकिंग में विभिन्न घटकों में प्रगति के अलग-अलग अंक निर्धारित किये गये थे, जिनमें सामाजिक एकजुटता एवं संस्थागत विकास के 30 अंक निर्धारित थे, जिसमें सागर निगम को 18 अंक प्राप्त हुये, इसी प्रकार स्वरोजगार कार्यक्रम के लिये निर्धारित 30 अंक में से नगर निगम सागर को 21.86 अंक कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के 25 में से 5 एवं पी.एम.स्वनिधि के प्रथम टेंªच के 5 अंक, द्वितीय टेªंच के 10 इस प्रकार कुल 15 अंकों में से 7.67अंक नगर निगम सागर ने प्राप्त किये इस प्रकार कुल 4 घटकों के निर्धारित कुल 100 अंकों में से नगर निगम सागर ने 79.49 अंक प्राप्त कर मप्र. प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खबर गजेंद्र ठाकुर-9302303212