राय हॉस्पिटल मकरोनिया के विरोध में 1 दिन के लिए समस्त जिले की ऑटो टैक्सी हड़ताल पर
सागर। जिला आपे चैंपियन यूनियन एवं जिला ऑटो रिक्शा यूनियन के तत्वधान में राय हॉस्पिटल की मनमानी के विरोध में भाजपा नेता और जिला अध्यक्ष आपे चैंपियन यूनियन मिश्री चंद गुप्ता ने बयान जारी कर बताया कि जब से राय हॉस्पिटल खुला है जब से विवादों में रहा है काफी गड़बड़ी है हाल ही में श्रीमती शकुंतला गुप्ता की परिवार की अनुमति के बिना ऑपरेशन कर बच्चेदानी निकाल दी गयी इसके बाद अस्पतालके परिजनों ने विरोध किया और परिजनों पर ही मामला दर्ज कर दिया गया यूनियन ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि इसी के विरोध में जिला आपे चैंपियन यूनियन सागर के द्वारा समस्त वाहन मंगलवार दिनांक 15 फरवरी एक दिन के लिए हड़ताल पर रहेंगे वाहन चालकों को और वाहन मालिकों को सूचित किया है कि वह या तो अपने घर पर वाहन रखें या स्टैंड पर खड़े करेंगे।
खबर गेजेन्द्र ठाकुर-9302303212