विधायक शैलेन्द्र जैन ने किया APL क्रिकेट प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ,खुद भी उतरे मैदान में
सागर । दिगंबर जैन सोशल ग्रुप अर्हम द्वारा आयोजित एपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक शैलेंद्र जैन ने किया, इस अवसर पर उन्होंने अर्जुनी खेल ग्राउंड की प्रशंसा की और कहा कि शहर से लगा हुआ मैदान है भविष्य में इस मैदान का विकास करना है ग्रुप के अध्यक्ष आकाश जैन और अमित जैन ने उनका स्वागत किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी मुकेश जैन ढाना, देवेंद्र जेना, प्रकाश जैन गिलास, राजेश जैन, जिनेंद्र जैन, अभिनव जैन उपस्थित थे इस अवसर पर उद्घाटन मैच डॉक्टर इलेवन और पत्रकार इलेवन के बीच हुआ पत्रकार इलेवन ने पहले खेलते हुए 8 ओवर में 80 रन बनाए जवाब में डॉ इलेवन ने 1 विकेट खोकर 82 रन बनाकर मैच जीत लिया डॉक्टर इलेवन के कप्तान डॉ अभिषेक जैन थे प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक शैलेंद्र जैन ने बल्लेबाजी कर किया इस अवसर पर प्रतियोगिता के पहले मैच कि दोनों टीमें अर्हम ग्रुप ए और मंगल गिरी के बीच मैच हुआ। अर्हम ग्रुप ए ने मंगलगिरी टीम को 6 विकेट से हराया। वहीं दूसरे मैच में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप मेन ने अर्हम बी टीम को 7 विकेट से हराया। कार्यक्रम में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप अर्हम के सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे।