सेफसिटी के तहत महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष पहल गो हेरिटेज रन फ़ॉर वूमेन को संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने दिखाई झंडी बुंदेलखंड वीरों की भूमि है यहाँ की बेटियां वीरों और वीरता से कैसे दूर रह सकती: मंत्री सुश्री ठाकुर 300 से अधिक लड़कियों ने लिया हिस्सा
छतरपुर जिले के खजुराहो में रविवार को जिले में चलाये जा रहे सेफसिटी कार्यक्रम के तहत महिला सशक्तिकरण के लिए विशेष पहल की जा रही है।
खजुराहो में रविवार की प्रातः गो हेरिटेज रन फ़ॉर वूमेन को संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने झंडी दिखाकर हेरिटेज रन फॉर वूमेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रन में 300 से अधिक लड़कियों ने हिस्सा लिया। यह रन महिलाओं ने ठाना है पर्यटन को बढ़ाना है के उदघोष के साथ शुरू हुई। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि बुंदेलखंड की मातृ शक्तियों का अभिनन्दन करती हूं और यह भी अपेक्षा करती हूं कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में समाज और मातृ शक्ति का सतत, समर्पित, समर्थन और सहयोग मिलता रहेगा। बुंदेलखंड और खजुराहो के इतिहास में मातृ शक्ति के प्रयास से हेरिटेज फॉर रन के आयोजन से नए ढंग से पर्यटक विकास की गाथा लिखने की शुरुआत हुई है। बुंदेलखंड वीरों की भूमि है यहाँ की बेटियां वीरों और वीरता से कैसे दूर रह सकती हैं। खजुराहो में पर्यटन को विकसित और आकर्षित करने के लिए प्रदेश स्तर पर अनूठे प्रयास हो रहे हैं। खजुराहो फेस्टिवल का आयोजन भी अपने आप मे अनूठा है।
रन फॉर हेरिटेज में म.प्र. पर्यटन विभाग और आधार संस्था एवं उनके कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग मिला।