शहर में सिटी बस संचालन हेतु निगमायुक्त ने ली बस आपरेटरों की बैठक
सागर। अन्य शहरों की भांति सागर में भी सिटी-बस संचालन शुरू करने नगर निगम आयुक्त आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी, सी.ई.ओ. राहुलसिंह, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, चीफ आपरेटिंग आफीसर भूपेन्द्र सिंह की उपस्थिति में बस आपरेटरों की बैठक में सागर सिटी ट्रासपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा सागर शहर में सिटी बस संचालन के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सिटी बस संचालन हेतु बनायी गई कार्य योजना पर अधिकारियों द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला, जिसके संबंध में बस आपरेटरों ने अपने-अपने सुझाव देते हुये कहा कि जिन मार्गो पर बसों का संचालन किया जाना है उन मार्गो का सूचीकरण कर उन्हें शहरी मार्ग घोषित कराया जाये ताकि बसों को चलाये जाने में टेक्स में रियायत मिल सकें तथा बसों के स्टापेज की व्यवस्था और आवश्यकता अनुसार बसे चलाये जाने हेतु कुछ और नये रूट बनाये जाने पर सुझाव दिया।
बस आपरेटरों के इन सुझावों के संबंध में निगमायुक्त आर पी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. एवं अन्य अधिकारियों ने बिन्दुवार शंकाओं का समाधान करते हुये निगमायुक्त ने कहा कि शहर के प्रदूषण को कम करने, और शहरी क्षेत्र में नगारिकों को कम खर्चे में अच्छी परिवहन सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु सागर स्मार्ट सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा बसों का संचालन कराया जाना है, इसलिये स्मार्ट सिटी द्वारा तेजी से सड़को का निर्माण कराया जा रहा है। इसी प्रकार बस स्टापेज भी बनाये जायेंगे। साथ ही शहर में 2 नये बसस्टेण्ड भी निर्माण किया जाना है तथा बसों को खड़े करने हेतु भी बस टर्मिनल भी बनाये जायेगे
बस आपरेटरों के सिटी बस के मार्गो को शहरी मार्ग घोषित करानें के संबंध में शीघ्र कार्यवाही करने और बस आपरेटर एवं अधिकारीगण बस रूट के संबंध में आपस में बैठकर चर्चा कर निर्णय करने के निर्देश हैं
बैठक के अंत में निगमायुक्त श्री अहिरवार ने बस आपरेटरों को आष्वास्त किया कि बसों का संचालन प्रांरभ होने के उपरांत आवष्यकता अनुसार सुविधायें में विस्तार किया जायेगा।
बैठक में सहायक यंत्री संजय तिवारी, स्मार्ट सिटी सचिव रजत गुप्ता, बस आपरेटर जयकुमार जैन, मनीष राठौर, जितेन्द्र राठौर, पंकज जैन, योगेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ख़ास ख़बरें
- 28 / 08 : सागर पुलिस द्वारा अवैध शराब सहित बोलेरो वाहन जब्त एक लाख चालीस हजार की शराब बरामद
- 28 / 08 : सागर तालाब में मिला शव ,हत्या की आशंका, पुलिस जाँच में जुटी
- 28 / 08 : सीएम मोहन यादव और जीतू पटवारी के बीच जुबानी जंग तेज, शराब पर बयान ने गरमाई सियासत
- 28 / 08 : सागर शहर में बदमाशो की गैंग सक्रिय, फिर हुई कोतवाली क्षेत्र में सोने के जेवरों की जालसाजी
- 27 / 08 : जिला सहकारी बैंक की 03 समितियों द्वारा ऋण वसूली में लापरवाही बरतने के कारण कर्मचारियों पर निलंबन की कार्यवाही
शहर में यहां बनेंगे बस टर्मिनल सागर में सिटी बसें दौड़ेंगी, आज बैठक में तय हुई कार्ययोजना
KhabarKaAsar.com
Some Other News