तहसीलदार के बाबू को ₹1500 की रिश्वत लेते सागर लोकायुक्त ने दबोचा
सागर-दमोह। मामला दमोह का जब आवेदक सोनू सेन पिता कन्हैया लाल सेन 32 वर्ष निवासी तहसील रोड जबेरा जिला दमोह ने सागर लोकायुक्त में शिकायत की और बताया कि विनोद दुबे पिता जगदीश प्रसाद दुबे उम्र 49 वर्ष निवासी दमोह जो कि सहायक ग्रेड 3 रीडर तहसीलदार तहसील कार्यालय जबेरा में पदस्थ हैं मुझसे रिश्वत ₹1500 की लगातार माँग की जा रही हैं
जो कि मेरी जमीन का बैनामा आदेश की कॉपी देने के एवज में रिश्वत माँगी जा रही हैं लोकायुक्त सागर की जाँच टीम ने प्रारंभिक जाँच में शिकायत साही पाई और अपना जाल बिछाया जिसके परिणामस्वरूप लोकायुक्त निरीक्षक रौशनी जैन और टीम ने आज दिनांक 21/1/2022 को ₹1500 की रिश्वत लेते तहसीलदार के बाबू को रंगे हाथों उप तहसील कार्यालय बनवार जिला दमोह से पकड़ा।
ख़बर गजेंद्र ठाकुर- 9302303212