एकादशी महाआरती महोत्सव परम पूज्य डाँ श्री अनिल शास्त्री जी (पूज्य बड़े भैया) के आदेशानुसार
सागर(मकरोनिया)। श्री राम दरबार एवं दद्दा जी गुरू मां मंदिर श्री प्रभाकर नगर एव दीनदयाल नगर मकरोनिया सागर मे दिनांक 13/1/2022 दिन गुरुवार को शाम 7 बजे ब्रम्हलीन परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री देव प्रभाकर शास्त्री “दद्दा जी” एवं गुरु माँ मंदिर में एकादशी के शुभ अवसर पर “महाआरती “का आयोजन किया जाना है, मंदिर कमेटी ने (पूज्य बड़े भैया) श्री अनिल शास्त्री जी के आदेश का पालन करते हुए निर्णय लिया हर माह की एकादशी पर आजीवन महा आरती की जायगी , आरती के पश्चात इस वर्ष की प्रथम एकादशी पर रिंकू मासाब के द्वारा प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। आप सभी से विनम्र आग्रह है ,आप सपरिवार आयोजन मैं शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त करे .निवेदक- दद्दा शिष्य मंडल सागर ,जारीकर्ता अभिषेक गौर प्रवक्ता श्री रामदरबार मंदिर समित .