दलित जाती दूल्हे को घोड़ी न चढ़ने देने का मामला पुलिस ने किया अब तक 6 को राउंडअप मौके पर अति पुलिस अधीक्षक
मामला मप्र के सागर बण्डा थाना के ग्राम गनियारी का जब गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने एक दलित जाती के युवक की शादी के दौरान दूल्हे को घोड़ी पर चढ़ने से मना किया गया और धमकी दी गयी इसके बाद बण्डा पुलिस ने दलित युवक को पूरी सुरक्षा में घोड़ी पर बैठाया और गांव में दूल्हे की राज फिरी ( बुंदेलखंड की परंपरा के मुताबिक शादी के बाद दूल्हा घोड़ी पर गांव का चक्कर लगाता हैं) बारात रवाना होने के बाद सब कुछ शांति से सम्पन्न हो गया फिर देर रात फ़रियादी प्रमोद अहिरवार सहित अन्य के घरों में पत्थर फेंके गए प्रमोद के रिश्तेदार की कार को लाठी डंडों और पत्थरों से तोड़फोड़ की कर दी गयी और मारपीट की गई पुलिस ने बताया कि उक्त रिपोर्ट पर से थाना बंडा में अपराध क्रमांक को 40 /22 294 323 147 148 427 506 3(1)द 3(1)ध 3(2) ipc चार नामज़द व पंद्रह से बीस अन्य लोगों के विरुद्ध मामला क़ायम कर विवेचना में लिया गया है उक्त शिकायत पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर कुछ आरोपियों को गिरिफ्तार किया गया है, साथ ही कुछ संदेहियों को पुलिस अभीरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की जा रही है गांव में अति.पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी और पुलिस मौजूद है अब गांव में सन्नाटा पसरा हैं