सागर- केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अक्षरश लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले यह समस्त अधिकारी सुनिश्चित करें ।उक्त निर्देश क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय जलशक्ति खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पहलाद पटेल ने दिये । इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी बंडा सुश्री शशि मिश्रा, तहसीलदार संजय दुबे, तहसीलदार संदीप तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री पहलाद पटेल ने रहली के पटना बुजुर्ग में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली एवं शासन की कल्याणकारी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की ,जिसमें निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले यह भी सुनिश्चित किया जाए ।
मंत्री श्री पटेल ने बंडा विकासखंड के तिगोड़ा ग्राम में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। अनुविभाग बंडा की तहसील शाहगढ़ में केंद्रीय जलशक्ति खाद्य प्रसंस्करण मंत्री के ग्राम पंचायत तिगोड़ा एवं रहली विकास खंड के ग्राम पंचायत पटना बुजुर्ग में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री प्रहलाद पटेल ने जल संरक्षण की भी समीक्षा की ।
मंत्री श्री पटेल ने दोनों विकास खंडों में केंद्र शासन एवं राज्य शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जिसमें पीएम किसान, सीएम किसान के हितग्राही की जानकारी,आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थिति और योजनाओं के क्रियावयन की जानकारी, नलजल योजना की जानकारी, लाड़ली लक्ष्मी योजना की बिंदुवार समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।