परिसर की बाउंड्रीवॉल की ऊंचाई बढ़ाएं गति लाने के लिए रात में भी काम करें- सीईओ स्मार्ट सिटी सागर

खेल परिसर की बाउंड्रीवॉल की ऊंचाई भी बढ़ाएं गति लाने के लिए रात में भी काम करें स्मार्ट सिटी सीईओ ने खेल परिसर का औचक निरीक्षण किया
सागर। 24 जनवरी 2022 खेल परिसर की बाउंड्रीवॉल की ऊंचाई भी बढाई जाए, जिससे असामाजिक तत्वों का प्रवेश यहां न हो सके। उक्त निर्देश स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने सोमवार को दिए। वे अचानक खेल परिसर में खेल सुविधाओं के विकास कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
स्मार्ट सिटी सीईओ ने सोमवार शाम को खेल परिसर का औचक निरीक्षण किया। वहां मौजूद निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि बाउंड्रीवॉल से कूदकर असामाजिक तत्व रात के समय परिसर में प्रवेश कर जाते हैं। इस पर उन्होंने बाउंड्रीवॉल की ऊंचाई बढाने के निर्देश दिए। सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत ने कहा कि काम की गति और बढाई जाए। इसके लिए रात में भी काम किया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने फुटबॉल मैदान और ट्रैक के पास बन रही ड्रेन की क्वालिटी का निरीक्षण भी किया और निर्देश दिए कि गुणवत्ता में कोई भी कमी पाई गई तो सख्त कार्रवाई होगी। खेल परिसर में खिलाडियों और युवाओं को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की उत्कृष्ट खेल सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं। यहां हॉकी का टर्फ मैदान बनाया जा रहा है। फुटबॉल फील्ड के साथ 400 मीटर 8 लेन सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक भी बन रहा है। इसके अलावा बॉस्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, लॉन टेनिस कोर्ट, टेनिस कोर्ट और ओपन जिम भी बनाया जा रहा है। सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने निर्देश दिए कि यहां होने वाले सभी काम एक साथ करें, जिससे तय समय-सीमा में परियोजना पूरी हो सके।

गजेंद्र ठाकुर ✍️-9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top