रोको टोको अभियान के तहत जिले के समस्त थाना क्षेत्र में 600 व्यक्तियों से अधिक पर की गई कार्रवाई
सागर। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में रोको टोको अभियान प्रारंभ किया गया । प्रभारी कलेक्टर क्षितिज सिंघल ,पुलिस अधीक्षक तरुण नायक , नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार ने कटरा पुलिस चौकी से इस अभियान की शुरुआत की ।इसके बाद यह अभियान की शुरुआत संपूर्ण जिले के पुलिस थानों के अंतर्गत की गई जिसमें 600 व्यक्तियों से अधिक की समझाइश दी गई एवं चालानी की गई।
पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि आज जिले के समस्त थाना के अंतर्गत रोको टोको अभियान प्रारंभ किया गया जिसमें 600 व्यक्तियों से अधिक पर चालानी कार्रवाई की गई एवं मास्क लगाने हेतु समझाइश दी गई, श्री नायक ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी
उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति आवश्यक रूप से मास्क लगाएं एवं सोशल डिस्टेंस बनाए रखें जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके