अगर चक्कर आने को समझ रहें हैं साधारण बीमारी तो हो जाये सावधान सुने एक्सपर्ट डॉक्टरों ने क्या कहा
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=clmzvYJiheI[/embedyt]
सागर। आज बुंदेलखंड गवर्न्मेंट मेडिकल कालेज के टी बी एवं चेस्ट विभाग तथा आईएमए (IMA) के तत्वावधान से चक्कर आने वाले मरीज़ों की सही जाँच एवं इलाज से सम्बंधित संगोष्ठी आयोजित की गयी थी, इसमें डाक्टर एस के पिप्पल जो कि मेडिकल कालेज के सूपरिंटेंडेंट और ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्रोफ़ेसर हैं ने व्याख्यान दिया।
चूंकि चक्कर आना काफ़ी आम सा लक्षण हुआ करता है जिसको लोग नज़रंदाज़ करते हैं पर ये कई गम्भीर अंदरूनी बीमारी का संकेतक हो सकता है, वाइरल बीमारियों में भी चक्कर आने की सम्भावना रहती हैं, जैसे कोरोना से लम्बे समय ग्रसित मरीज़ों में भी देखा जा सकता है।
संगोष्ठी में डॉ. तल्हा साद, डॉ. मनीष जैन, डॉ सत्येंद्र उईकेय, डॉ रीमा गोस्वामी,डॉ अनुराग जैन,डॉ देबाशिश,डॉ नीतू बजाज सहित अन्य डॉक्टर्स और स्टाफ मौजूद थे।
ख़बर गजेंद्र ठाकुर- 9302303212 (वट्सअप)