होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर परिवहन विभाग द्वारा बस स्टेण्ड पर कमर्शियल वाहन चालकों का निशुल्क नेत्र परीक्षण दवाई वितरण शिविर आयोजित

बस स्टेण्ड पर कमर्शियल वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन,60 को चश्मा,15 को अन्य समस्या 1 को मोतियाबिंद पाया गया- ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

बस स्टेण्ड पर कमर्शियल वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन,60 को चश्मा,15 को अन्य समस्या 1 को मोतियाबिंद पाया गया- सागर आरटीओ

सागर। दिनांक 09.01.2022 को मुख्य बस स्टेण्ड पर कमर्शियल वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण शिविर का सफल आयोजन हुआ,,
अधिकारियों में बताया कि परिवहन आयुक्त, मध्यप्रदेश ग्वालियर के आदेशानुसार दिनांक 09.01.2022 को डाॅ. हरीसिंह गौर मुख्य बस स्टेण्ड, सागर पर परिवहन यान वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया जावेगा। वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण हेतु शिविर आयोजित करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सागर एवं बस आपरेटर एसोशिएशन से चर्चा कर दिनांक 09.01.2022 को नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।
सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह गौतम ने बताया कि दिनांक 09.01.2022 दिन रविवार को डाॅ. हरीसिंह गौर मुख्य बस स्टेण्ड सागर परिसर में नेत्र परीक्षण शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया, इस अवसर पर 88 कमर्शियल वाहन चालक/परिचालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिनमें से 60 वाहन चालकों को चश्मे, 15 वाहन चालकों को आँसू आने की समस्या और 1 वाहन चालक को मोतियाबिन्द की शिकायत पाई गई, नेत्र रोग विषेषज्ञों द्वारा उन्हें चश्मा का नंबर देते हुए चश्मा लगाने की सलाह दी गई है।
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ तोमर, डाॅ एके अहिरवार, महेन्द्र सेन आवश्यक उपकरण एवं औषधियां सहित उपस्थित थे तथा परिवहन विभाग का कार्यालयीन समस्त स्टाफ इस अवसर पर मौजूद रहा

RNVLive