कलेक्टर श्री आर्य ने अधिकारियों कर्मचारियों के साथ लगवाया प्रिकॉशन डोज
सागर, 10 जनवरी 2022 सागर कोरोना संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव हेतु स्वास्थ्य वर्कर व फ्रंटलाईन वर्कर को प्रिकॉशन डोज एवं 60 $ को बूस्टर डोज की शुरूआत आज से की गई जिसके तहत् निगम स्टेडियम के पास स्थित डॉ. हरीसिंह गौर पार्क में टीकाकरण केन्द्र में प्रातः 10 बजे फ्रंटलाईन वर्कर के रूप कलेक्टर दीपक आर्य जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल ,निगमायुक्त श्री आर पी अहिरवार सहित स्वास्थ्य राजस्व एवं निगम अधिकारियों कर्मचारियों ने प्रिकॉशन डोज लगवाया साथ ही कलेक्टर आर्य में अपील की हैं फ्रंट लाइन पर काम करने वाले सभी पात्र लोगो को यह डोज लगवा लेनी चाहिए साथ ही 60 वर्ष के हो चुके हमारे बुजुर्गों को यह डोज प्राथमिकता से लगवाए डॉक्टर की सलाह पर ।