सागर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा
पन्ना/सागर। मामला पन्ना जिले की शाहनगर तहसील का जब लोकायुक्त सागर में आवेदक लड्डू सिंह उम्र 48 निवासी ग्राम खमतरा तहसील शाहनगर जिला पन्ना ने शिकायत की और बताया कि पटवारी मनोज कुमार शुक्ला पिता श्री रूपचंद्र शुक्ला उम्र 55 साल निवासी तहसील के आगे शाहनगर
रिश्वत राशि ₹5000 की मांग कर रहे हैं मेरे मकान का सीमांकन प्रतिवेदन तैयार करने तथा जमीन पर रुके हुए काम को दोबारा चालू करने के रिपोर्ट पेश करने के एवज में जिसपर सागर लोकायुक्त ने जाँच के बाद आज दिनांक 20/1/2022 को ₹3000 की रिश्वत लेते हुए आरोपी पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा
लोकायुक्त टीम में निरीक्षण अभिषेक वर्मा और टीम ने उक्त कार्यवाही आरोपी पटवारी के मकान तहसील के आगे तहसील शाहनगर जिला पन्ना में सम्पन्न की।
खबर✍️गजेंद्र ठाकुर -9302303212 (वट्सअप)