भारतीय जनता पार्टी सागर विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों की संयुक्त कार्यसमिति बैठक संपन्न
सागर। भारतीय जनता पार्टी सागर विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों के संयुक्त कार्यसमिति की बैठक जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई थी जिसमें में मुख्य अतिथि के रूप में सागर विधायक शैलेंद्र जैन उपस्थित थे उल्लेखनीय है कि विस्तार योजना के तहत पूरे प्रदेश में सारे मंडलों में एक साथ कार्य समितियों का आयोजन किया गया है इसमें मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी को बूथ स्तर तक ले जाने और उसे मजबूती देने हेतु सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर कार्यसमिति आयोजित की गई है कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र जैन शैलेंद्र जैन ने कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं एवं पुरुष विचारधारा वाली दल के कार्यकरता है जो अंत्योदय को अपना मूल मंत्र मानती है और प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए कार्य करती है उन्होंने कहा कि पार्टी जिला स्तर पर कार्य करती थी तब लोगों ने मंडल की कल्पना नहीं की थी इसी तरह आज जब पार्टी मंडल स्तर पर कार्य कर रही है तब लोग मानते हैं कि बूथ स्तर पर कार्य करना कठिन है परंतु जब हम बूथ स्तर पर कार्य करेंगे तब पार्टी और भी अधिक मजबूत होगी और हम और भी अधिक ताकत के साथ खड़े होंगे आज हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है इसे और विस्तार करने के लिए बूथ तक जाना बहुत आवश्यक है कार्यक्रम को नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, डॉ हरिसिंह गौर मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे एवं अंबेडकर मंडल अध्यक्ष रितेश मिश्रा ने भी संबोधित किया
बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता रामावतार पांडे, जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गौरैया, जिला मंत्री जयंती मौर्य,महामंत्री रिंकू राज जी, महिला मोर्चा अध्यक्ष संध्या भार्गव जी प्रीति चौबे जी लक्ष्मी गुप्ता सपना तिवारी नगर महामंत्री गोपी पंथी जी नगर उपाध्यक्ष राजेश सोनी रामेश्वर यादव राम अहिरवार आकाश ठाकुर निर्भय घोषी नगर मंत्री सोनू जैन बलराम राय तोषू पांडे सुनील गोस्वामी कोषाध्यक्ष कमलेश प्रजापति सह कोषाध्यक्ष कन्हैया पटेल मीडिया प्रभारी अंकिता विश्वकर्मा सह मीडिया प्रभारी नर्मदा प्रसाद पटेल कार्यालय प्रभारी अनुराज झुण्डेले सह कार्यालय प्रभारी सौरभ घोषी सोशल मीडिया प्रभारी दीपक लोधी दीपक साहू प्रदीप राजोरिया, रितेश प्रजापति अर्पित पांडे जी भानु ठाकुर अनुज साहू अभिषेक साहू विकास केसरवानी अरमान सिद्दिक ज्योतिष सोनी चंदन आठिया सोनू अहिरवार संत रविदास वार्ड के पूर्व पार्षद चेतराम अहिरवार अनुसूचित जनजाति के जिलाध्यक्ष नरेंद्र अहिरवार अमित कछवाहा प्रभु दयाल साहू अनिल राज लखन ठाकुर ग्राम ठेकेदार राजीव जैन चंदन ठाकुर तिलक गंज देवाशीष नत्थू दाऊ सेमर्थ पाटकर संतोष बेकरी निखिल अहिरवार राहुल नामदेव शुभम नामदेव नीरज चौरसिया चंदन लोधी उपस्थित हुए मंच संचालन हरिसिंह गौर मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे ने एवं आभार अंबेडकर मंडल अध्यक्ष रितेश मिश्रा ने किया।
गजेंद्र ठाकुर की खबर-9302303212