कई वर्षों से शहर के विभिन्न थानों से चोरी के मामलों में फरार रह रहे आरोपी का गिरफ्तारी वारंटी दिनेश पिता मोहनलाल अहिरवार नि: तुलसीनगर वार्ड थाना मोतीनगर सागर गोपालगंज पुलिस ने “पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
सागर। पुलिस ने बताया कि माननीय न्यायालय एच.के रघुवंशी जेएमएफसी महो. सागर के प्रर.980/0 धारा 379,20,477 ताहि, मान. न्याया, डी;के प्रजापति जेएमएफसी महों, सागर के प्र.क्र.982/00 धारा 379 ताहि, मान. न्याया, नीलिमा गुर्जर जेएमएफसी महो. सागर के प्र.क्र.542/09 धारा 379 ताहि, मान. न्याया, इ्शाद अहमद जेएमएफसी महो. सागर के प्र.क्र.।308/08 धारा 379, 4 ताहि, मान. न्याया, एम पी सिंह जेएमएफसी महो. सागर के अ्र46/07 धारा 379 ताहि, मान. न्याया, समीर कुमार मिश्र जेएमएफसी महो. सागर के प्र.क्र.2293/08 धारा 379 ताहि, मान, न्याया. अनिल कुमार साहू जेएमएफसी महो. सागर के श्र.क्र.955/0 धारा 379 ताहि में जारी स्थाई गिर.वारंट के तहत आरोपी दिनेश पिता मोहनलाल अहिरवार उम्र 32 साल नि. लुलसीनगर वार्ड थाना मोतीनगर सागर को वरिश्ठ अधिकारीयो दूवारा _ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रारी गोपालगंज के निर्देशनुसार गणित दल दवारा विगत कई वर्षों से फरार उपरोकत वारंटी जो गुजरात के मोरवी में रहने लगा था की पतारसी कर उसे सुरखी से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। आरोपी स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी गोपालगंज उपमा सिंह, प्र.आर.7 जनक सिंह राजपूत, प्र.आर.90 अंसार खान, आर.088 कैलाश का विशे योगदान रहा।