खेत ने उगला अवैध शराब का जखीरा पुलिस ने दबिश देकर की कार्रवाई।
जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र का मामला देशी लाल शराब की 20 पेटी जप्त।
सागर- गौरझामर। जिला पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान मैं जिले के संबंधित थाना क्षेत्रों मैं अपराधों की रोकथाम हेतु कार्रवाई का क्रम जारी है जिसके तहत पुलिस विभाग के द्वारा अवैध शराब विक्रय पर जमकर नकेल कसने का कार्य किया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार
गौरझामर थाना क्षेत्र में खेत में अवैध रूप से छुपा कर रखी लाल देसी शराब की 20 पेटी को जप्त करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है गौरझामर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद ठाकुर के द्वारा गुरुवार को स्टाफ के साथ मुखबिर की सूचना पर दविस दे कर बीर सीग लोधी के खेत में बने कमरे के बगल में वीर सिंह लोधी व राजेश लोधी द्वारा शराब बेचने के लिए खेत में झुपाकर अवैध रूप से रखी 20 पेटी देशी लाल शराब जप्त की है। जिसकी कीमत लगभग 1लाख 44 हजार रुपए बताई जा रही है।
थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद ठाकुर ने बताया कि दबिस के दौरान पुलिस वाहन की लाइट देख कर आरोपी वीर सिंह व राजेश लोधी खेत की तरफ भागने में सफल हो गए मौका स्थल से पुलिस ने 20 पेटी अवैध शराब की जब्ती कर अपराध क्रमांक 305/21 धारा 34/2 आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
खबर का असर न्यूज के लिए राकेश यादव की रिपोर्ट