होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

अधिकारियों के साथ स्मार्ट सड़कों की समीक्षा विधायक जैन बोले हर हाल में हो समय पर काम होगी कार्यवाही

विधायक शैलेंद्र जैन जिला कलेक्टर दीपक कार्य नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी सीईओ ने स्मार्ट सड़कों की समीक्षा की सागर। विधायक ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

विधायक शैलेंद्र जैन जिला कलेक्टर दीपक कार्य नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी सीईओ ने स्मार्ट सड़कों की समीक्षा की
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन,जिला कलेक्टर दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह ने सागर शहर की प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्य की समीक्षा की और उनकी निर्माण की समय सीमा तय की आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में इन सभी जिम्मेदारों ने शहर की मुख्य सड़कें तिली से सिविल लाइन, दीनदयाल चौक से तिली तिराहे, संजय ड्राइव रोड एवं सिविल लाइन चौराहा से डिग्री कॉलेज कॉलेज चौराहा तक की सड़कों के निर्माण कार्य की समीक्षा की।
विधायक शैलेंद्र जैन ने ठेकेदार एवं निर्माण एजेंसी को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है निर्माण कार्य की समय सीमा तय करके उसे उस समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण करना होगा अन्यथा आपके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा कि सिविल लाइन तक कि एक तरफ की रोड 25 दिसंबर तक पूरी करके चालू की जाए ताकि लोगों को हो रही बंद हो और एक तरफ सड़क चालू होने से लोगों को काफी कुछ राहत मिलेगी।
जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि आपको समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने होंगे और लोगों को हो रही है असुविधा का ख्याल रखना होगा उन्होंने कहा कि अब स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग टीएल बैठक की तरह प्रत्येक सप्ताह की जाएगी संजय ड्राइव सड़क के विषय में भी चर्चा की गई की सड़क का निर्माण कार्य 30 मार्च तक पूरा किया जाए।

Total Visitors

6188326