विधायक शैलेंद्र जैन जिला कलेक्टर दीपक कार्य नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी सीईओ ने स्मार्ट सड़कों की समीक्षा की
सागर। विधायक शैलेंद्र जैन,जिला कलेक्टर दीपक आर्य, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार एवं स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह ने सागर शहर की प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्य की समीक्षा की और उनकी निर्माण की समय सीमा तय की आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में इन सभी जिम्मेदारों ने शहर की मुख्य सड़कें तिली से सिविल लाइन, दीनदयाल चौक से तिली तिराहे, संजय ड्राइव रोड एवं सिविल लाइन चौराहा से डिग्री कॉलेज कॉलेज चौराहा तक की सड़कों के निर्माण कार्य की समीक्षा की।
विधायक शैलेंद्र जैन ने ठेकेदार एवं निर्माण एजेंसी को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है निर्माण कार्य की समय सीमा तय करके उसे उस समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण करना होगा अन्यथा आपके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी उन्होंने कहा कि सिविल लाइन तक कि एक तरफ की रोड 25 दिसंबर तक पूरी करके चालू की जाए ताकि लोगों को हो रही बंद हो और एक तरफ सड़क चालू होने से लोगों को काफी कुछ राहत मिलेगी।
जिला कलेक्टर दीपक आर्य ने ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि आपको समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने होंगे और लोगों को हो रही है असुविधा का ख्याल रखना होगा उन्होंने कहा कि अब स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग टीएल बैठक की तरह प्रत्येक सप्ताह की जाएगी संजय ड्राइव सड़क के विषय में भी चर्चा की गई की सड़क का निर्माण कार्य 30 मार्च तक पूरा किया जाए।
ख़ास ख़बरें
- 27 / 12 : सागर में जैन समाज ट्रस्ट ने सौपा एमपी और कलेक्टर को ज्ञापन बोलें धर्मिक उन्माद न फैले
- 27 / 12 : आयुष चिकित्सकों ने बालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया
- 27 / 12 : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन: जानिए उनके निधन के बाद उनकी पेंशन और सुविधाओं का हकदार कौन होगा
- 27 / 12 : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक: सिंहस्थ 2028 के लिए 778.92 करोड़ रुपये की मंजूरी
- 27 / 12 : जिला चिकित्सालय में चिकित्सा टीम ने फिर बचाई एक नन्ही जान
अधिकारियों के साथ स्मार्ट सड़कों की समीक्षा विधायक जैन बोले हर हाल में हो समय पर काम होगी कार्यवाही
KhabarKaAsar.com
Some Other News