स्पार्क इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा किया गया सेमिनार का आयोजन
सागर शहर में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्थापित किए गए स्पार्क इनक्यूबेशन सेंटर ने एडिना ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रों के बीच सेमिनार का आयोजन किया, जिसमें 70 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में स्पार्क के प्रतिनिधियों ने छात्रों को स्टार्टअप के बारे में समझाते हुए बताया कि स्टार्टअप मुख्यता किसी समस्या का समाधान करते हैं और वह एक व्यापक रूप में लोगों तक पहुंचने में सक्षम होते हैं , कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्रों को बताया कि स्पार्क इनक्यूबेशन सेंटर स्टार्टअप की मदद करने के लिए सागर शहर में खोला गया हैI कार्यक्रम में छात्रों ने जाना कि वह किन बातों को ध्यान में रखते हुए एक स्टार्टअप आईडिया बना सकते हैं, एक अच्छा स्टार्टअप लोगों की जरूरतों या उनकी समस्याओं के समाधान को ध्यान में रखते हुए बनाया जा सकता है, आप गूगल में सर्च करके भी एक अच्छे स्टार्टअप आइडिया के बारे में खोज कर सकते हैं ,अपनी रुचि एवं अपनी कार्य कुशलता को ध्यान में रखकर एक अच्छे स्टार्टअप आइडिया को जनरेट कर सकते हैं।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विभिन्न प्रकार के स्टार्टअप का उदाहरण देते हुए छात्रों को बताया कि किस प्रकार एक आईडिया जो किसी विशेष समस्या के समाधान हेतु लोगों के बीच लाया गया और वह आज सफलता की ऊंचाइयों को छू रहा है, यह स्टार्टअप न केवल अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं बल्कि देश की जीडीपी एवं रोजगार वृद्धि में भी योगदान दे रहे हैं। इसी के साथ स्पार्क इन्क्यूबेशन टीम ने इस वर्ष होने वाले स्पार्क हेकाथॉन 1.0 की जानकारी दी | हेकाथॉन 1.0 का पंजीयन वेबसाइट www.sagarstartuppark.org पर किया जा रहा है।