पुलिस ने कार से पकडी ₹1 लाख 76 हजार की अवैध देशी शराब, 2 आरोपी गिरप्तार
सागर। अप0 क्र0/ धारा – 218/21 34(2) आबकारी एक्ट आरोपी – 01- उमेश पिता अखे सिंह मैना उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 06 गंजबासौदा थाना गंजबासौदा हाल निवासी छतरी नाका सिरोज जिला विदिशा
02- आशीष पिता लखन सिंह रघुवंशी उम्र 19 वर्ष निवासी बासौदा नाका कलारी वाली गली सिरोज जिला विदिशा
जप्त सामग्री – 01- 32 पेटी देशी लाल मसाला अवैध शराब कीमत ₹176000र
02- मारुती स्विफ्ट कार क्र.एमएच 01 सीजे 4405 कीमत 150000 रूपये
पुलिस ने बताया – आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक सागर श्री तरूण नायक द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध जुआ, सट़टा, हथियार एवं मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य मे थाना बहरोल पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सफेद रंग की स्विफ्ट कार मे अवैध शराब भरकर सागर से धामोनी तरफ जा रही है। मुखबिर की सूचना पर धामोनी रोड पर पेट्रोल पंप के आगे पुलिया के पास स्टापर लगाकर चैकिंग लगाई दौरान चैकिंग के बहरोल तरफ से एक सफेद रंग की मारूती स्विफ्ट कार आती दिखाई दी जिसे रोकने का प्रयास किया गया जो वाहन चालक ने गाडी को तेजगति से भगाने का प्रयास किया जिसका पीछा किया जो थोडा आगे चलकर स्विफ्ट गाडी का टायर पंचर हो जाने से गाडी रूक गई एवं कार से चालक एवं उसके बगल मे बैठा व्यक्ति कार छोडकर भागने लगे जिन्हे स्टाफ की मदद से पकडा गया एवं उनका नाम पता पूछा जो गाडी चलाने वाले ने अपना नाम उमेश पिता अखे सिंह मैना उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 06 गंजबासौदा थाना गंजबासौदा हाल निवासी छतरी नाका सिरोज जिला विदिशा एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आशीष पिता लखन सिंह रघुवंशी उम्र 19 वर्ष निवासी बासौदा नाका कलारी वाली गली सिरोज जिला विदिशा का होना बताया बाद स्विफ्ट कार क्र.एमएच 01 सीजे 4405 को चैक किया गया जो कार के पीछे की सीट एवं डिग्गी मे खाकी रंग के कुल 32 कार्टून पाये गये प्रत्येक कार्टून मे 50-50 पाव लाल मशाला शराब के शीलबंद प्रत्येक पाव मे 180 एमएल शराब भरी है जिनपर आबकारी जिला विदिशा की शील लगी है कुल 1600 पाव मात्रा 288 लीटर कीमती करीबन 176000 रूपये की भरी पाई गई। दोनो के कब्जे से अवैध शराब एवं मारुती स्विफ्ट कार क्र.एमएच 01 सीजे 4405 पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 150000 रूपये की जप्त कर कब्जा पुलिस ली गई। दोनो आरोपियो का कृत्य धारा 34(2) आब.एक्ट के तहत् दण्डनीय पाये जाने से प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त रेड कार्यवाही में –उनि0 शशिकांत गुर्जर, सउनि गजराज यादव, प्रआर0 भरत, प्रआर0 संजय तिवारी, आर0 जयपाल, सतीश, लखन, सुरेश, नीरज, आलम, गेंदा प्रसाद, अमित शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।