मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे सैकड़ों शिवसैनिक गिरफ्तार
सागर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सागर आगमन पर शिवसैनिकों जमकर प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया इस दौरान मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने जा रहे सैकडो शिवसैनिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल सागर भेजा बताया गया कि- शिवसेना द्वारा मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखने को घोषण पर भयभीत पुलिस व प्रशासन ने शिवसेना पदाधिकारियों को सुबह से ही घर से पकड़ना शुरू कर दिया था उसके बावजूद भी सैकडो शिवसैनिक सड़को पर निकालकर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखना चर्चा का विषय रहा ज्ञातव्य है कि स्मार्ट सिटी मे व्याप्त भ्रष्टचार बदहाल सागर तालाब स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल राजपूत को हटाने की मांग को लेकर शिवसेना संगठन ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखने की चेतावनी शिवसेना द्वारा पूर्व में दी गई थी गिरफ्तारी के पूर्व शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि सागर तालाब अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है जहां कांग्रेस सरकार के समय सागर के प्रबुद्धजनो की मौजूदगी में हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन मे शामिल भाजपा नेताओ ने तालाब का काम ड्रेजिंग पद्धति से करने की आवश्यकता बताई थी वही भाजपा सरकार आ जाने पर भी जेसीबी डंपर से होने वाला डिसिल्टिंग टेंडर अभी तक निरस्त किया ना जाना स्मार्ट सिटी अधिकारी कॉंग्रेस भाजपा की सांठगांठ उजागर करता है जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी कहा जहां एक ओर सेना प्रमुख विपिन रावत के दाह संस्कार को छोड़कर मुख्यमंत्री का तालाब के बीच मे मंच लगाकर भाषण देना भारत का अपमान है इस सागर और मध्यप्रदेश सदैव याद रखेगा शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह ने कहा जिस मेडिकल कॉलेज में जिंदा आदमी को मृत घोषित किया जाता है उसमे मुख्यमंत्री का पहुचना इलाज के अभाव मे मार रहे मरीजो के साथ धोका है जिला संगठन प्रमुख हेमराज आलू ने कहा की चार वर्षो से स्मार्ट सिटी मे जमे अयोग्य सीईओ राहुल राजपूत को हटाने शिवसैनिक सड़कों पर उतर रहे हैं लेकिन हमारी गिरफ्तारी स्पष्ट करती है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भ्रष्टाचारी सीईओ राहुल सिंह को बचा रहे लेकिन शिवसेना गिरफ्तारी से डरने वाली नहीं है सीईओ को हटाने की मांग को लेकर शिवसेना का विरोध का निरंतर जारी रहेगा गिरफ्तारी देने वाले में युवा सेना जिला प्रमुख पंकज दुबे विद्यार्थी सेना जिला प्रमुख अमन ठाकुर गोल्डी चौहान भूपेंद्र ठाकुर रचित विश्वकर्मा दीपक लोधी विकास यादव रिंकू साहू गौरव बड़कुल पारस जैन रवि राज संजू चौधरी अंकित गंधर्व सौरभ वीरेंद्र ठाकुर मिडवसा मिंटू ठाकुर नीलेश अभिषेक किशन संदीप समीर राज सौरभ हेमंत अहिवर साहूकार अहिरवार लखन अहिरवार अंशुल चढ़ार अतुल ठाकुर राहुल सेन अभिषेक रोहित गोलू बंसल .संजय रोहित.बलराम मिश्रा शिवम संसिय शुभम गंधर्व आकाश गंधर्व संदीप गंधर्व अभिजीत सिसोदिया वरुण भागवत मुकेश विश्वकर्मा प्रवीण अठिया मुकेश विश्वकर्मा भूपेंद्र ठाकुर सिरोजा भूपेंद्र सोलंकी सिरोजा विक्की दुबे पामाखेड़ी सहित बड़ी संख्या में शिवसेना उपस्थित रहे।
ख़ास ख़बरें
- 10 / 09 : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ में मिला पाँच-छह महीने का भ्रूण, पुलिस ने लिया मामला संज्ञान
- 10 / 09 : उड़ीसा में वैचारिक स्वच्छता अभियान का आगाज़, 17 सितम्बर को “सातवां नो एब्यूज डे” मनाने का लिया संकल्प
- 09 / 09 : राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा जागरूकता कार्यक्रम एवं दान दाताओं के परिजनों का सम्मान समारोह
- 09 / 09 : Sagar: कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में एम्बुलेंस के पायलट द्वारा खुद पर पैट्रोल डाला गया, कलेक्टर ने घटना की उच्च स्तरीय जांच बैठाई
- 09 / 09 : रजिस्ट्री के दौरान भूमि की चतुर्सीमा में फेरबदल कर स्टाम्प शुल्क चोरी पर EOW में अपराध पंजीबद्ध
MP: विभिन्न माँगो के चलते सीएम शिवराज को काले झंडे दिखाने जा रहे सैकड़ों शिवसैनिक गिरफ्तार

KhabarKaAsar.com
Some Other News