मप्र विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति की बैठक विधानसभा अध्यक्ष के विशिष्ट आतिथ्य एवं सभापति विधायक शैलेन्द्र जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न
सागर। मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्य सुविधा एवं सत्कार समिति की बैठक विधानसभा अध्यक्ष के सम्मेलन कक्ष में विस अध्यक्ष गिरीश गौतम के मुख्य आतिथ्य एवं सागर विधायक शैलेंद्र जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई, विधायक शैलेंद्र जैन ने बताया कि माननीय विधानसभा अध्यक्ष महोदय इस समिति के महत्व को समझते हुए लगभग प्रत्येक बैठक में उपस्थित रहते हैं और सदस्यों की सुविधाओं हेतु नवाचार करते रहते हैं उन्होंने कहा कि बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व विधायको के प्रोटोकॉल संबंधी चर्चा की गई चर्चा उपरांत समिति के अनुशंसा से प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा गया, मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष को छत्तीसगढ़ विधानसभा की भांति सुविधाएं देने हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजा गया, पूर्व विधायकों को एमपीआरडीसी के टोल नाकों पर एक वाहन में फास्टटैग की सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित निर्णय लिया गया इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी पचमढ़ी में विधानसभा सदस्यों हेतु न्यू होटल पचमढ़ी में 15 कमरे आरक्षित किए गए हैं होटल का जीर्णोद्धार पर्यटन विकास निगम को सौंपा जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव, पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, विधायक ग्यारसी लाल रावत, आशीष शर्मा उपस्थित रहे।
ख़ास ख़बरें
- 20 / 08 : विधायक और सांसद ने केंद्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्री से यह सड़क चौड़ीकरण एवं ओवरब्रिज शाखा विस्तार की रखी मांग
- 20 / 08 : कायस्थ समाज ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
- 20 / 08 : कलेक्टर के निर्देश पर निजी विद्यालयों का निरीक्षण दूसरे दिन भी जारी
- 20 / 08 : MP: कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, कलेक्टर न मिलने पर कुत्ते को सौंपा गया ज्ञापन
- 20 / 08 : कलेक्टर ने किया भू-अर्जन शाखा का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
MP: विधानसभा की सदस्य सुविधा समिति की बैठक विशिष्ट आतिथ्य एवं सभापति विधायक शैलेन्द्र जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
KhabarKaAsar.com
Some Other News