MP: किसी भी हाल में तीसरी लहर को आने से रोकना प्रतिबंध लागू पर भी बोले मुख्यमंत्री चौहान

किसी भी हाल में तीसरी लहर को आने से रोकना
फिलहाल कोई प्रतिबंध नहीं परंतु, सावधानी बरतना बहुत जरूरी : मुख्यमंत्री चौहान

सीएम ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों के साथ वीसी के माध्यम से की बैठक

भोपाल/सागर। वैश्विक परिदृश्य और आशंकाओं के दृष्टिगत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को प्रदेश के समस्त जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक,जनप्रतिनिधियों और क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक कर विश्व के कई देशों में फैल रहे कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट से बचाव के संबंध में तैयारियों पर चर्चा की।
उक्त बैठक में सागर से कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल, नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, एडीएम अखिलेश जैन  शैलेश केशरवानी, श्रीमती लता वानखेड़े, श्याम तिवारी, डॉ राजेंद्र चौदआ , डॉक्टर संजीव मुखरिया, परमिंदर सिंह दुग्गल, श्री नरेंद्र पाल सिंह दुग्गल, श्री मुफ्ती अबरार उल हक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी के सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमें हर हाल में तीसरी लहर को आने से रोकना है। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना है। जिसमें मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तथा सर्वाधिक महत्वपूर्ण कोविड-19 टीकाकरण के दोनों डोज लगवाना है।
उन्होंने प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के संबंध में विश्व के अन्य देशों से सीख लेकर मध्यप्रदेश भी आवश्यक सावधानियां बरत रहा है। इसी दिशा में प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सभी बातों को ध्यान में रखते हुए दैनिक जीवन यापन करना उचित है।
उन्होंने कहा कि, कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर से सीख ले कर हम सभी को टीकाकरण के दोनों डोज समय से लगवाना चाहिए इससे शरीर में आवश्यक प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है साथ ही यह हमें वायरस से लड़ने की क्षमता भी देता है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने समस्त जिलों में व्यवस्थाओं का अवलोकन कर अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, पहले भी क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाते हुए हर कदम पर शासन प्रशासन का साथ दिया साथ ही नागरिकों को जागरूक किया उसी प्रकार एक बार फिर वे घर-घर जाकर दस्तक दें एवं लोगों को वैक्सीनेशन एवं मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की सक्रियता की चर्चा ना केवल भारत में बल्कि संपूर्ण विश्व में हुई है। उनके सक्रिय योगदान कि आज पुनः आवश्यकता है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top