होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सुप्रीम कोर्ट में आज पंचायत चुनावों पर सुनवाई,परिसीमन और आरक्षण पर हुए थे सवाल खड़े

सुप्रीम कोर्ट में आज पंचायत चुनावों पर सुनवाई, परिसीमन और आरक्षण पर हुए थे सवाल खड़े भोपाल। जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

सुप्रीम कोर्ट में आज पंचायत चुनावों पर सुनवाई, परिसीमन और आरक्षण पर हुए थे सवाल खड़े

भोपाल। जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए होने वाले आरक्षण की प्रक्रिया अभी टली इसके लिए नई तारीख 18 दिसंबर की दी गई है, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया आज होनी थी, जिसे लेकर काफी तैयारी की गई थी. इसी के साथ बड़ा अपडेट ये है कि सुप्रीम कोर्ट में आज पंचायत चुनावों पर सुनवाई होगी।इस मामले पर पहले 13 दिसंबर को सुनवाई होनी थी जो आगे बढ़ी कोर्ट ने कांग्रेस के सैयद जाफर और जया ठाकुर की याचिका को स्वीकार कर 13 दिसंबर की जगह 14 हो गई याचिका में कमलनाथ सरकार के समय हुए परिसीमन को निरस्त करने पर और 2014 की स्थिति में लागू परिसीमन और आरक्षण के आधार पर पंचायत चुनाव कराने पर सवाल खड़े किए गए हैं
इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के आरक्षण के संबंध में पंचायत राज संचालनालय ने कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए थे. इसमें कहा गया था कि आज यानि 14 दिसंबर को अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सभी वर्गों में महिलाओं के लिए आरक्षण की प्रक्रिया भोपाल में लॉटरी निकाल कर की जाएगी. अब इसकी तारीख 18 दिसंबर कर दी है. इस बीच पंचायत चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट क फैसला आने की भी उम्मीद है, जिससे काफी कुछ तस्वीर साफ हो जाएगी,सुप्रीम कोर्ट की इसी सुनवाई को देखते हुए पंचायतराज संचालनालय ने आज होने वाले आरक्षण को स्थगित कर दिया. सुप्रीम कोर्ट में सरकार द्वारा 2014 के परिसीमन और आरक्षण के आधार पर पंचायत इलेक्शन के विरुद्ध दायर याचिका पर निर्णय का इंतजार है. सोमवार को होने वाली इस सुनवाई पर अब बेंच आज सुनवाई करेगी. बता दें शिवराज सरकार ने साल 2019 की जगह 2014 की आरक्षण व्यवस्था के मुताबिक चुनाव कराने का फैसला लिया गया है, जिसपर ऐतराज जताते हुए याचिकाकर्ताओं ने रिट पिटीशन दायर की है. इसमें परिसीमन और आरक्षण पहले की तरह लागू करने की मांग की गई है।

RNVLive